खरगोन: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से अपनी आंखों को लेकर सुर्खियों में आई मोनालिसा के चर्चे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. महाकुंभ से वापस अपने घर महेश्वर लौटी वायरल गर्ल मोनालिसा से ईटीवी भारत ने बात की. इस दौरान मोनालिसा अपने महाकुंभ के अनुभव, वायरल होने से लेकर फिल्मों में जाने को लेकर कई बातों पर बात की. वहीं मोनालिसा के पिता ने भी बेटी को फिल्मों के ऑफर के बारे में बताया.
फिल्म में जरूर जाएगी मोनालिसा
ईटीवी भारत से चर्चा में मोनालिसा ने बताया कि "मुझे अपने घर आकर अच्छा लग रहा है. प्रयागराज में मीडिया और अन्य लोगों से वह परेशान हो गई थी. मोनालिसा ने बताया कि वहां मेरी तबीयत खराब हो गई थी. जिससे अच्छा भी नहीं लग रहा था. वहीं कुंभ में कमाई को लेकर बताया कि जितना सोचा था, उतनी आवक नहीं हुई. फिल्मों में जाने को लेकर उसने कहा कि अगर परिवार के लोग इजाजत देंगे तो वह जरूर जाएगी.
तबीयत खराब हुई तो बेटो को लेकर महेश्वर आ गए
मोनालीसा के पापा ने जेसिंग भोसले ने बताया कि "हमें हमारे शहर आकर अच्छा लग रहा है. प्रयागराज में मेरी बेटी के वायरल होने से परेशानी आ रही थी. वहां के लोग बहुत अच्छे हैं. कुछ दिन और रुकने का इरादा था, जिसे लेकर वहां के पुलिस अधिकारियों ने बात भी कर ली थी, लेकिन बेटी का मन नहीं लग रहा था. वहां लोगों की भीड़ आ ही रही थी. कोई फोटो तो कोई वीडियो बनाने आ रहा था. मैंने ओर पूरे परिवार ने सोचा कि मोनालिसा की तबीयत भी खराब हो रही है, तो महेश्वर चले जाना चाहिए. यहां आकर हमने डॉक्टर से उसका इलाज करवाया. अभी वह ठीक है.
- आफत वाली आंखों की सुंदरता, महेश्वर लौटी महाकुंभ की मोनालिसा को बॉलीवुड से ऑफर?
- महेश्वरी साड़ी की ब्रांड एंबेसडर बनेंगी मोनालिसा! संत के तंबु में क्यों मिली पनाह, कैसे पड़ा नाम
पिता बोले-सबकी सहमति से करने देंगे फिल्म
वहीं फिल्मों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि फोन तो आया था. उन्होंने बताया कि जिसने ऑफर देने के लिए फोन किया था, उसने कहा कि आप नहीं आये लेकिन हम मोनालिसा से मिलने जरूर आएंगे. फिल्म में भेजने की बात पर बोले कि अगर परिवार और रहवासियों की सहमति रहेगी, तो बिल्कुल खुशी-खुशी मोनालिसा को भेजेंगे.