बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हर हाल में लड़ूंगा लोकसभा चुनाव', बोले अभिनेता पवन सिंह- 'सिंगर और एक्टिंग के बाद अब नेतागिरी की बारी' - Lok Sabha election

Bhojpuri Actor Pawan Singh: 31 जनवरी को भोजपुरी अभिनेता सह बीजेपी नेता पवन सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि पवन सिंह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. वहीं पवन सिंह ने साफ कर दिया है कि वे इस बार चुनाव लड़ेंगे क्योंकि जनता यही चाहती है. पढ़ें पूरी खबर

'मैं इस बार लड़ूंगा चुनाव' बोले अभिनेता पवन सिंह- 'सिंगर और एक्टिंग के बाद अब नेतागिरी की बारी'
'मैं इस बार लड़ूंगा चुनाव' बोले अभिनेता पवन सिंह- 'सिंगर और एक्टिंग के बाद अब नेतागिरी की बारी'

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 1:43 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 2:27 PM IST

पटना: बिहार का सियासी घमासान किसी तरह से थोड़ा शांत हुआ है. एनडीए सरकार में वापस आ गई है. वहीं अब भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी नेता पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर एक बार फिर से सियासत में खलबली मचा दी है. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए इस बात के संकेत दे दिए हैं कि इस बार का चुनाव वे लड़कर रहेंगे. हालांकि किस पार्टी से लड़ेंगे इस पर उन्होंने साफ-साफ कुछ भी नहीं कहा.

'मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा'- पवन सिंह: पवन सिंह ने कहा कि जब मैं कहीं जाता हूं तो मेरे चाहने वाले पूछते है कि पवन भैया चुनाव कब लड़िएगा. ऐसे में मेरे जो चाहनेवाले चाहते हैं मैं वहीं मैं करूंगा. वहीं सीएम नीतीश से पवन सिंह के मुलाकात के बाद से उनके जदयू से चुनाव लड़ने की चर्चा भी तेज है. हालांकि पवन सिंह ने इस सवाल पर साफ-साफ कुछ भी नहीं कहा.

ईटीवी भारत GFX

"पिछले लोकसभा चुनाव में मैं एक कार्यक्रम में दिल्ली गया था. वहां लोगों ने कहा कि आपको इस सीट से चुनाव लड़ना है. मैंने कहा कि ठीक है, जो आदेश होगा. मैं दिल्ली से पटना चला आया. मैंने सोचा कि टीवी में जब मेरा नाम आएगा तो मैं मां के पैर छूकर आशिर्वाद लूंगा. 2019 में बीजेपी से तय था कि मैं चुनाव लड़ूंगा, लेकिन वो नहीं हुआ, मुझे नहीं पता क्या हुआ? बात बनते बनते रह गई."-पवन सिंह, भोजपुरी अभिनेता सह बीजेपी नेता

ईटीवी भारत GFX

आरा से चुनाव लड़ने की जाहिर की इच्छा:पवन सिंह ने आगे कहा किइस बार लोकसभा का चुनाव पवन सिंह लड़ेंगे, किस पार्टी से लड़ेंगे, कौन से क्षेत्र से लड़ेंगे यह तय नहीं हुआ है, लेकिन सबकी इच्छा होती है कि वो अपने क्षेत्र जहां जन्म हुआ (आरा) वहीं से चुनाव लड़ें. लेकिन यह लोकसभा का चुनाव है. हिंदुस्तान में आदमी कहीं से लड़ सकता है.

'तीन हमारे प्रिय भाई भोजपुरी इंडस्ट्री से राजनीति में हैं': उन्होंने कहा कि जब मेरा टिकट फाइनल नहीं हुआ, उसके बाद पार्टी का स्टार प्रचारक बना, मैंने मेहनत की, रिजल्ट भी अच्छा आया. अभी तीन हमारे प्रिय भाई भोजपुरी इंडस्ट्री से राजनीति में हैं. मनोज भैया सभी के मार्गदर्शक हैं. सिंगर लाइफ और एक्टिंग हो गई, अब नेतागिरी के लाइन में जाना है.

बीजेपी की टेंशन: बता दें कि इससे पहले भी खबर आयी थी कि अभिनेता पवन सिंह आरा से चुनाव लड़ने वाले हैं. एक कार्यक्रम में मीडिया ने चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था कि हम बीजेपी के सिपाही हैं. जो ऊपर से आदेश होगा, उसका पालन करेंगे. वहीं आरा सीट को लेकर बीजेपी पशोपेश में है. क्योंकि आरा सीट से आरके सिंह सांसद हैं. इस बार भी उन्होंने इस सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

क्रिकेट खेलते केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की तस्वीर (फाइल)

पहले भी कई बार पवन पर भड़के आरके सिंह:पवन सिंह और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह आरा लोकसभा सीट को लेकर आमने-सामने हैं. आरके सिंह ने साफ कर दिया है कि वे आरा से ही चुनाव लड़ेंगे. पवन सिंह पर हमला करते हुए उन्होंने कहा था कि"मैं 2024 का इलेक्शन आरा निर्वाचन क्षेत्र से लड़ूंगा. मेरे बारे में कोई और फैसला कैसे ले सकता है."

इसे भी पढ़ें-

सीएम नीतीश कुमार से मिले अभिनेता पवन सिंह, जदयू से लड़ेंगे चुनाव!

Ara Lok Sabha Seat : 'आरा जिला घर बा त कौन बात के..' क्या आरके सिंह के मन में 'डर' बा?

Khesari Lal Yadav: पवन सिंह आरा से लड़ेंगे चुनाव? आप राजनीति में कब आएंगे.. सुनिए क्या बोले खेसारीलाल यादव

Last Updated : Feb 3, 2024, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details