पटना: बिहार का सियासी घमासान किसी तरह से थोड़ा शांत हुआ है. एनडीए सरकार में वापस आ गई है. वहीं अब भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी नेता पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर एक बार फिर से सियासत में खलबली मचा दी है. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए इस बात के संकेत दे दिए हैं कि इस बार का चुनाव वे लड़कर रहेंगे. हालांकि किस पार्टी से लड़ेंगे इस पर उन्होंने साफ-साफ कुछ भी नहीं कहा.
'मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा'- पवन सिंह: पवन सिंह ने कहा कि जब मैं कहीं जाता हूं तो मेरे चाहने वाले पूछते है कि पवन भैया चुनाव कब लड़िएगा. ऐसे में मेरे जो चाहनेवाले चाहते हैं मैं वहीं मैं करूंगा. वहीं सीएम नीतीश से पवन सिंह के मुलाकात के बाद से उनके जदयू से चुनाव लड़ने की चर्चा भी तेज है. हालांकि पवन सिंह ने इस सवाल पर साफ-साफ कुछ भी नहीं कहा.
"पिछले लोकसभा चुनाव में मैं एक कार्यक्रम में दिल्ली गया था. वहां लोगों ने कहा कि आपको इस सीट से चुनाव लड़ना है. मैंने कहा कि ठीक है, जो आदेश होगा. मैं दिल्ली से पटना चला आया. मैंने सोचा कि टीवी में जब मेरा नाम आएगा तो मैं मां के पैर छूकर आशिर्वाद लूंगा. 2019 में बीजेपी से तय था कि मैं चुनाव लड़ूंगा, लेकिन वो नहीं हुआ, मुझे नहीं पता क्या हुआ? बात बनते बनते रह गई."-पवन सिंह, भोजपुरी अभिनेता सह बीजेपी नेता
आरा से चुनाव लड़ने की जाहिर की इच्छा:पवन सिंह ने आगे कहा किइस बार लोकसभा का चुनाव पवन सिंह लड़ेंगे, किस पार्टी से लड़ेंगे, कौन से क्षेत्र से लड़ेंगे यह तय नहीं हुआ है, लेकिन सबकी इच्छा होती है कि वो अपने क्षेत्र जहां जन्म हुआ (आरा) वहीं से चुनाव लड़ें. लेकिन यह लोकसभा का चुनाव है. हिंदुस्तान में आदमी कहीं से लड़ सकता है.
'तीन हमारे प्रिय भाई भोजपुरी इंडस्ट्री से राजनीति में हैं': उन्होंने कहा कि जब मेरा टिकट फाइनल नहीं हुआ, उसके बाद पार्टी का स्टार प्रचारक बना, मैंने मेहनत की, रिजल्ट भी अच्छा आया. अभी तीन हमारे प्रिय भाई भोजपुरी इंडस्ट्री से राजनीति में हैं. मनोज भैया सभी के मार्गदर्शक हैं. सिंगर लाइफ और एक्टिंग हो गई, अब नेतागिरी के लाइन में जाना है.