गया: पूरे विश्वभर में नया साल का जश्न मनाया जा रहा है. बिहार का अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया सजधज कर तैयार है. एक जनवरी को काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. यहां हर साल नए वर्ष को लेकर पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी पर्यटक बोधगया को आते हैं. नए वर्ष के स्वागत को लेकर बोधगया में पूरी तैयारी है. रंग-बिरंगी आकर्षक लाइटों से महाबोधि मंदिर को सजाया गया है. सजावट की भव्यता देखते ही बन रही है.
खास अंदाज में सजा बोधगया: आपकों बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी पर्यटक आते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं. नए साल का स्वागत के लिए बोधगया तैयार है. बीटीएमसी के द्वारा विशेष सजावट कराई गई है. महाबोधि मंदिर की छटा देखते ही बन रही है. महाबोधि मंदिर के अलावे अन्य प्रमुख स्थलों पर भी विशेष सजावट की गई है.
मिट्टी के दिए जलाए: महाबोधि मंदिर में नए साल पर मिट्टी के दिए जला कर विश्व शांति की प्रार्थना की गई. दीप और कैंडल से हैप्पी न्यू ईयर 2025 की आकृति बनाई गई, दीप और कैंडल की रोशनी से मंदिर परिसर और आसपास जगमगा उठा, फूलों की सजावट की भव्यता भी आकर्षण का केंद्र बना, भगवान बुद्ध के चरणों में नमन कर विश्व कल्याण व शांति की प्रार्थना और मनोकामना की गई, नए साल के आगाज के पहली सुबह हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचे हैं.
मुख्य पर्यटकस्थल: पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र में 80 फीट बुद्ध प्रतिमा, मुचलिंद सरोवर, माया सरोवर आदि शामिल है. इन सब जगह पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. गया का विष्णुपद मंदिर भी काफी खास है. नववर्ष के मौके पर लोग यहां पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं. नए साल की शुरुआत भगवान की आराधना से करते हैं.
पिकनिक मनाने पहुंच रहे लोग: बीटीएमसी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नए साल के स्वागत को लेकर महाबोधि मंदिर को पूरी तरह सजाया गया है. विश्व विख्यात मंदिर बोधगया में दिसंबर से ही पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी थी. खासकर यहां का जय प्रकाश उद्यान कपल्स के लिए प्रसिद्ध है. इसके अलावे अन्य लोग भी इस उद्यान में पिकनिक मनाने के लिए आते हैं.
यह भी पढ़ें: बेली डांस, कैसीनो नाइट और बहुत कुछ.. नए साल के जश्न के लिए तैयार है पटना, बुक करें टिकट