हैदराबाद: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद टीम इंडिया सिडनी में पांचवें टेस्ट के बाद स्वदेश रवाना हो जाएगी. इसके बाद इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. यहां वह भारत के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. हालांकि, ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि सीनियर चयन समिति नए साल में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम देने वाली है.
जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आराम दिया जाएगा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार 2024 के लिए ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित किए गए स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आराम दिया जाएगा. बता दें कि भारत 22 जनवरी से 12 फरवरी तक इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा. वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से ठीक सात दिन पहले खत्म होगी.
The countdown is on for the return of the @ICC #ChampionsTrophy starting in February, where every match has high stakes. pic.twitter.com/kofx7GOVnG
— Jay Shah (@JayShah) December 31, 2024
कोहली और रोहित वनडे सीरीज में खेलना चाहते हैं
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के एक हफ्ते बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होगी. चयन समिति जल्द ही यह भी फैसला लेगी कि इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया जाए या नहीं. हालांकि, क्रिकेट पंडितों का कहना है कि रोहित और कोहली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में आने के लिए वनडे सीरीज में खेलना चाहते हैं.
Ahead of the last game in Sydney, Jasprit Bumrah is six wickets away the all-time India record for most wickets in a Test series 🤩#WTC25 | #AUSvIND pic.twitter.com/9tMQML3FHk
— ICC (@ICC) January 1, 2025
जसप्रीत बुमराह पर पड़ रहा है ज्यादा बोझ
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं. चोट की वजह से सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज ने अनुभवहीन तेज गेंदबाजी लाइन-अप की जिम्मेदारी संभाली है.
बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट में 53.2 ओवर गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होगा और अगर बुमराह इसमें खेलते हैं तो वह चार महीने में 10 टेस्ट पूरे कर लेंगे. उन्होंने अब तक इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे में 141.2 ओवर गेंदबाजी की है और 30 विकेट लिए हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए खबर है कि टीम इंडिया प्रबंधन बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में आराम देने पर विचार कर रहा है,
IND vs ENG टी20 सीरीज का कार्यक्रम
- 22 जनवरी - पहला टी20 (कोलकाता)
- 25 जनवरी - चेन्नई में दूसरा टी20
- 28 जनवरी - तीसरा टी20 (राजकोट)
- 31 जनवरी - चौथा टी20 (पुणे)
- 2 फरवरी - पांचवां टी20 (मुंबई)
IND vs ENG वनडे सीरीज का कार्यक्रम
- 6 फरवरी - पहला वनडे (नागपुर)
- 9 फरवरी - दूसरा वनडे (कटक)
- 12 फरवरी - तीसरा वनडे (अहमदाबाद)