नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के कई प्रमुख नेता और पार्षद आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं. 'आप' के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इन नेताओं को पार्टी में शामिल कराया.
संजय सिंह ने इस मौके पर कहा, "कांग्रेस पार्षद शबीला बेगम ने 'आप' में न होते हुए भी हमारा साथ दिया और भाजपा की खरीद-फरोख्त की राजनीति के खिलाफ खड़ी रहीं. उनकी मदद से दिल्ली को एक ईमानदार मेयर मिला. पूरा विश्वास है कि मुस्तफाबाद सीट हम जीतेंगे और दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे."
'आप' में शामिल हुए कांग्रेस नेता: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाजी मोहम्मद खुशनूद, मुस्तफाबाद वार्ड के ब्लॉक अध्यक्ष शौकीन मलिक, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन, कांग्रेस जेजे सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष नफीस सैफी, हाजी नईम सैफी और शमी मलिक सहित कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.
मुस्तफाबाद में 'AAP' की मजबूत पकड़: मुस्तफाबाद से 'आप' के प्रत्याशी आदिल अहमद खान ने कहा, "केजरीवाल की काम की राजनीति से प्रभावित होकर लोग बड़ी संख्या में पार्टी में आ रहे हैं. हम मुस्तफाबाद के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे."
दिल्ली चुनाव से पहले हर दिन मज़बूत होता AAP परिवार‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 3, 2025
मुस्तफाबाद से कांग्रेस पार्षद शबीला बेगम जी समेत कई नेता ‘केजरीवाल जी की काम की राजनीति' से प्रभावित होकर AAP में शामिल हुए, राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln जी ने सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया।
इस मौके पर स्थानीय… pic.twitter.com/rj3HlgnOaY
कांग्रेस के पूर्व नेता हाजी मोहम्मद खुशनूद ने कहा, "हमने केजरीवाल की नीतियों और दिल्ली को संवारने के उनके प्रयासों से प्रभावित होकर 'आम आदमी पार्टी' में शामिल होने का फैसला किया है. हम मुस्तफाबाद में विकास को नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं." शौकीन मलिक ने विश्वास जताया कि मुस्तफाबाद में 'आप' प्रत्याशी आदिल अहमद खान को बड़ी जीत मिलेगी. उन्होंने कहा, "जैसे केजरीवाल दिल्ली जीत रहे हैं, वैसे ही मुस्तफाबाद में भी 'आप' का परचम लहराएगा."
अरविंद केजरीवाल के कार्यों का सराहना: नफीस सैफी ने 'आप' की योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा, "महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना जैसी नीतियों से दिल्ली के लोग खुश हैं. 'आप' गरीबों के हक के लिए काम करने वाली पार्टी है." वहीं, यूथ कांग्रेस के महासचिव रहे शमी मलिक ने कहा, "हाजी यूनुस जैसे विधायकों ने जो काम किए हैं, वे किसी और पार्टी के विधायक नहीं कर पाए. हम सभी मिलकर आदिल अहमद खान को बड़ी जीत दिलाएंगे."
भविष्य की रणनीति: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मुस्तफाबाद के नेताओं और कार्यकर्ताओं का समर्थन 'आप' के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 'आप' की जीत होगी. मुस्तफाबाद में कांग्रेस नेताओं का 'आप' में शामिल होना इस बात का संकेत है कि केजरीवाल की काम की राजनीति दिल्ली के मतदाताओं को प्रभावित कर रही है. आगामी चुनाव में यह बदलाव महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
ये भी पढ़ें: