नई दिल्ली: 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक अहम कदम उठाया है. एलजी ने सिख दंगा पीड़ितों के रोजगार के लिए सरकारी सेवा में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों के लिए़ शैक्षणिक योग्यता में पूरी छूट तथा 55 वर्ष तक की आयु में छूट को मंजूरी दी है. एलजी के इस फैसले से 88 आवेदकों को फायदा होने की उम्मीद है. इस संबंध में बीते दिनों दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के जन प्रतिनिधियों और पीड़ितों ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर ये मांग की थी.
1984 के सिख दंगा पीड़ितों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 16 जनवरी 2006 को नौकरियों के प्रावधान सहित एक पुनर्वास पैकेज स्वीकृत किया था. इसके बाद चलाए गए विशेष अभियान में राजस्व विभाग को 72 आवेदन मिले, जिनमें से तत्कालीन उपराज्यपाल से उम्र में छूट लेकर 22 आवेदकों को नियुक्ति दी गई थी. अक्टूबर 2024 में उपराज्यपाल सक्सेना ने विशेष अभियान के दौरान प्राप्त कुल 72 में से छूटे हुए 50 आवेदकों को एमटीएस पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में पूर्ण छूट दी है.
Delhi LG, V.K. Saxena has approved full relaxation in required educational qualification and age relaxation upto 55 years for 88 applications for employment from victims of the 1984 anti-Sikh riots. This relaxation has been approved for their appointment in Government Service to… pic.twitter.com/f72GFuY3qz
— ANI (@ANI) January 5, 2025
नौकरी में छूट से 88 आवेदकों को फायदा: अब राजस्व विभाग को उन आवेदकों के बच्चों में से एक को रोजगार देने के मामलों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया, जिनमें आवेदकों ने रोजगार की आयु पार कर ली है. प्राप्त निर्देशों के बाद, राजस्व विभाग ने 28 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 के दौरान विशेष शिविर आयोजित किए और प्रमुख समाचार पत्रों में नोटिस जारी कर 1984 के सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को रोजगार के लिए आवेदन आमंत्रित किए. इसके बाद अब कुल 199 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 88 उम्मीदवार पात्र पाए गए, लेकिन ये सभी आयु सीमा से ऊपर थे और कुछ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता से भी चूक गए. अब शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा में छूट के लिए उपराज्यपाल से मंजूरी मिलने से सरकारी सेवा में एमटीएस के रूप में नियुक्ति के लिए 88 आवेदकों की बाधाएं दूर हो जाएंगी.
#WATCH | Delhi: Atma Singh Lubana, Vice President DSGMC says, " ...i thank delhi lieutenant governor vk saxena, prime minister modi, union home minister amit shah, bjp state president virendraa sachdeva who gave us full support... applications of 88 people have been approved and… https://t.co/R2m8oTqe5N pic.twitter.com/iMZxc822yW
— ANI (@ANI) January 5, 2025
#WATCH | Delhi: Jagdip Singh Kahlon, Gen Sec and Legal Head DSGMC says, " i thank pm modi, union home minister amit shah, delhi lg vk saxena on behalf of dsgmc and sikhs...no one was listening to the victims of 1984 genocide and the congress government was in power for such a long… https://t.co/R2m8oTqe5N pic.twitter.com/uoH6ypdhX3
— ANI (@ANI) January 5, 2025
अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार किए गए: उपराज्यपाल की सहमति के अनुसार, उन्होंने विशेष रूप से 1984 के सिख दंगों के पीड़ितों की दुर्दशा का उल्लेख किया है, जिसे उन्होंने भारतीय लोकतांत्रिक परंपराओं पर एक धब्बा बताया है, जहां एक विशेष अल्पसंख्यक समुदाय पर भयानक अत्याचार किए गए, मानवाधिकारों के सभी मानकों का उल्लंघन किया गया और जिससे कई परिवार प्रभावित हुए.
ये भी पढ़ें: