ETV Bharat / state

गाजियाबाद में हरियाणा से आए साधुओं पर हमला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - SADHUS BEATEN UP IN GHAZIABAD

गाजियाबाद में शिव मंदिर में दर्शन को आए साधुओं के साथ मारपीट, पुलिस प्रकरण की कर रही है जांच.

गाजियाबाद में हरियाणा से आए साधुओं पर हमला
गाजियाबाद में हरियाणा से आए साधुओं पर हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 3, 2025, 11:02 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र अंतर्गत शिव मंदिर में गुरुवार को एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार, हरियाणा से आए कुछ साधु-संतों के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की. पुलिस को घटना के संबंध में जैसे ही जानकारी मिली, मौके पर पहुंच गई और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी.

थाना वेव सिटी पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच जारी है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

घटना का विवरण: थाना वेव सिटी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर बम्हैटा स्थित शिव मंदिर के पास घटना हुई है, जहां हरियाणा से आए साधु-संत पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों और साधु-संतों के बीच किसी मुद्दे को लेकर विवाद हो गया और यह झगड़े में बदल गया. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

गाजियाबाद में हरियाणा से आए साधुओं पर हमला (ETV BHARAT)

पुलिस की प्रतिक्रिया: थाना वेव सिटी की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसीपी वेव सिटी, लिपि नगायच, ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “पुलिस ने समय पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और आरोपियों को हिरासत में लिया. मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम: एसीपी वेव सिटी के मुताबिक, पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है, साथ ही घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रही है. क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचा जाए.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र अंतर्गत शिव मंदिर में गुरुवार को एक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार, हरियाणा से आए कुछ साधु-संतों के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट की. पुलिस को घटना के संबंध में जैसे ही जानकारी मिली, मौके पर पहुंच गई और तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी.

थाना वेव सिटी पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच जारी है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

घटना का विवरण: थाना वेव सिटी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर बम्हैटा स्थित शिव मंदिर के पास घटना हुई है, जहां हरियाणा से आए साधु-संत पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान स्थानीय लोगों और साधु-संतों के बीच किसी मुद्दे को लेकर विवाद हो गया और यह झगड़े में बदल गया. मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.

गाजियाबाद में हरियाणा से आए साधुओं पर हमला (ETV BHARAT)

पुलिस की प्रतिक्रिया: थाना वेव सिटी की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. एसीपी वेव सिटी, लिपि नगायच, ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “पुलिस ने समय पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और आरोपियों को हिरासत में लिया. मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम: एसीपी वेव सिटी के मुताबिक, पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है, साथ ही घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर रही है. क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, और पुलिस का कहना है कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचा जाए.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.