नालंदा : बिहार के नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां साल के आखिरी दिन बेखौफ बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक रंजीत कुमार तेल्हाड़ा बाजार में खाजा मिठाई की दुकान चलाता था. घटना तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के केला बिगहा गांव के पास स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास हुई.
नालंदा में दुकानदार की हत्या : मृतक रंजीत कुमार जहानाबाद जिले के ओकरी थाना क्षेत्र के पिरोजा गांव का निवासी था. वह अपनी दुकान बंद करके बाइक से जहानाबाद लौट रहा था, तभी घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी. सरेशाम हुई इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतक को गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 की पुलिस ने उसे एकंगरसराय PHC ले जाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पत्नी का बयान : मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके परिवार में संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि मृतक के बड़े भाई और भैंसुर के बीच भूमि विवाद था, जिसे लेकर तनाव था. पत्नी ने भूमि विवाद को हत्या का कारण बताया और कहा कि इससे पहले भी मृतक के बड़े भाई ने हत्या की कोशिश की थी.
पुलिस की कार्रवाई : पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने मामले की जांच की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लेगी. एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें- सिवान में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़पः गोली लगने से तीन जख्मी, ईंट-पत्थर से कई चोटिल