नई दिल्ली: कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है. कई लोग नए साल में नया करियर शुरू करना चाहते हैं. हालांकि इन दिनों कई लोग बिजनेस करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. खासकर युवाओं का झुकाव बिजनेस की तरफ बढ़ रहा है. चाहे वह छोटा हो या बड़ा, उनका मानना है कि बिजनेस सबसे अच्छा है. इसके अलावा सरकारों के दिए जा रहे प्रोत्साहनों की वजह से बड़ी संख्या में बिजनेस ने रफ्तार पकड़ी है. यही वजह है कि कई लोग बिजनेस की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. क्या आप भी नए साल में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? तो ये खबर आपके लिए है. आज हम इस खबर के माध्यम से बिजनेस शुरू करने का टिप्स बताएंगे.
बिजनेस शुरु करने से पहले जानें ये बात
जब आप कोई भी बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको पहले उसके बारे में सबकुछ जान लेना चाहिए. आपको बिजनेस ऑनलाइन करना चाहिए या ऑफलाइन? आपको ये सारी बातें पहले ही तय कर लेनी चाहिए. किस तरह के बिजनेस से क्या फायदे होंगे? इसमें क्या कमियां हैं? आपको इस बारे में सोचना चाहिए और बहुत सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए. इसके अलावा ये भी जरुरी है कि आप बिजनेस क्यों शुरू कर रहे हैं? बिजनेस में उतरने से पहले आपको बाजार की स्थितियों और दूसरी चीजों का आकलन करना होगा. साथ ही आपको अपने हुनर और बिजनेस में आप कितना निवेश कर सकते हैं. इसका अंदाजा होना चाहिए.
बाजार में कंपिटिटर
जो लोग बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उन्हें बाजार में अपने प्रतिस्पर्धियों के बारे में जरूर जानना चाहिए. ऐसा करने से व्यवसाय की रणनीति का पता चलेगा. साथ ही, वे अन्य कंपिटिटर से अलग सोच सकते हैं.
उदाहरण के लिए- आप कोई रेस्टोरेंट या स्टोर शुरू करना चाहते हैं. तो आपको अपने प्रतिस्पर्धियों के रेस्टोरेंट में खाना चाहिए. साथ ही उनके मॉल में खरीदारी करनी चाहिए. ऐसा करने से आपको ग्राहकों की पसंद का पता चलेगा. इससे आप अपने व्यवसाय को ग्राहकों के हिसाब से ढाल सकते हैं. साथ ही आप ग्राहकों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
वित्तीय मजबूती
किसी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए हमारे पास मजबूत वित्तीय संसाधन होने चाहिए. या कम से कम विभिन्न माध्यमों से वित्तीय संसाधन जुटाने की क्षमता होनी चाहिए. इसलिए हमें पहले से ही यह अनुमान लगा लेना चाहिए कि व्यवसाय शुरू करने और कुछ महीनों तक इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए कितने फंड की आवश्यकता होगी. हमें पहले से ही यह गणना कर लेनी चाहिए कि व्यवसाय शुरू करने में कितना खर्च आएगा. इसके लिए हम क्राउडफंडिंग, लोन और निवेशकों से निवेश के माध्यम से पैसा प्राप्त कर सकते हैं.
बिजनेस प्लान
बिना बिजनेस प्लान के बिजनेस शुरू करना सही नहीं है. इससे आपको यह स्पष्ट नहीं होगा कि आपका बिजनेस किस दिशा में जा रहा है. इसीलिए आपको अपना बिजनेस एक बिजनेस प्लान तैयार करके ही शुरू करना चाहिए. एक बिजनेस प्लान आपको व्यवसाय के हर पहलू के लिए तैयार होने में मदद करती है. इसे निवेशकों और लेंडर के सामने प्रस्तुत करना उपयोगी होता है. एक बिजनेस योजना में वित्तीय अनुमान, बजट, निवेशक, लोन और खर्च जैसे व्यापक विवरण शामिल होते हैं.