मोतिहारीः बिहार में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है. विपक्ष बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार को घेरता रहा है. इस बीच, पूर्वी चंपारण जिला के गोविंदगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बाइक से घर लौट रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. शिक्षक अरेराज बीआरसी में बीआरपी पद पर पदस्थापित थे.
मोतिहारी में शिक्षक की हत्या: मृत शिक्षक की पहचान कुबेर पांडेय उर्फ अभिनंदन पाण्डेय के रुप में हुई है. कुबेर पांडेय पहाड़पुर थाना क्षेत्र के लौकहा पकड़िया गांव के रहने वाले थे. वह अरेराज बीआरसी से बाइक से अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान रढ़िया के पास अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
जांच में जुटी पुलिस: हालांकि शुरुआत में पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मौत होने की बात बतायी, लेकिन पोस्टमार्टम के समय सीने में एक गन शॉट मिलने के बाद हत्या की बात सामने आई. एसपी के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए.
संपत्ति विवाद में हत्या: एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया संपत्ति विवाद में हत्या की वजह सामने आ रही है. . शुरुआत में सड़क दुर्घटना में मौत होने की बात सामने आई थी, लेकिन हॉस्पिटल में कपड़ा हटाने के बाद शरीर पर गोली के निशान मिले. अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.
"प्रथम दृष्टया संपत्ति विवाद में हत्या की वजह सामने आ रही है. डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. घटना की जांच की जा रही है.शरीर पर गोली के निशान मिले."-स्वर्ण प्रभात, एसपी
बाइक से जा रहे थे घर: मिली जानकारी के अनुसार कुबेर पाण्डेय उर्फ अभिनंदन पाण्डेय पूर्व में पत्रकारिता से जुड़े रहे. बाद में शिक्षा विभाग में नौकरी लगने के बाद उन्होंने पत्रकारिता छोड़ दी. वह मंगलवार के शाम में अपने ऑफिस बीआरसी से बाइक पर घर लौट रहे थे. वह रढ़िया के पास मृत अवस्था में पड़े थे. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बिना छानबीन किए सड़क दुर्घटना में मौत का आकलन कर मृत कुबेर पांडेय का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां चिकित्सकों ने सीने के पास गन शॉट देखा.
ये भी पढ़ें