बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सड़क खराब होने से एक गर्भवती महिला को करीब डेढ़ किलोमीटर बैलगाड़ी में बैठाकर लाना पड़ा. इसी वजह से महिला ने 108 एंबुलेंस में ही एक बच्ची जन्म दिया. यह तस्वीर सरकार के वादे व विकास की पोल खोलती हुई नजर आ रही है. ये मामला घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है. जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती हैं.
सड़क खराब होने से नहीं पहुंची एंबुलेंस
जानकारी के अनुसार, संतलाल उइके निवासी धसई गांव की पत्नी ललिता उइके को गुरुवार सुबह से प्रसव पीड़ा हो रही थी. जिसके बाद उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन गांव की सड़क बेहद खराब होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई. इसके बाद परिजन महिला को प्रसव पीड़ा होने के कारण बैलगाड़ी में बैठाकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक लेकर एंबुलेंस तक पहुंचे. इसके बाद महिला को 108 इमरजेंसी में शिफ्ट किया गया.
ये भी पढ़ें: |