मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांव नहीं पहुंची एंबुलेंस, दर्द से कराहती गर्भवती को खुली बैलगाड़ी से लाए परिजन, एंबुलेंस में डिलीवरी - BETUL WOMAN BIRTH CHILD AMBULANCE - BETUL WOMAN BIRTH CHILD AMBULANCE

बैतूल जिले के धसई गांव की एक गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में एक बच्ची को जन्म दिया है. सड़क खराब होने के कारण महिला के गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंची. इसके बाद गर्भवती महिला को बैलगाड़ी से करीब डेढ़ किमी तक ले जाया गया.

BETUL WOMAN BIRTH CHILD AMBULANCE
गर्भवती को खुली बैलगाड़ी से लाए परिजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 2:31 PM IST

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में सड़क खराब होने से एक गर्भवती महिला को करीब डेढ़ किलोमीटर बैलगाड़ी में बैठाकर लाना पड़ा. इसी वजह से महिला ने 108 एंबुलेंस में ही एक बच्ची जन्म दिया. यह तस्वीर सरकार के वादे व विकास की पोल खोलती हुई नजर आ रही है. ये मामला घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है. जच्चा-बच्चा अस्पताल में भर्ती हैं.

एंबुलेंस में महिला की डिलीवरी (ETV Bharat)

सड़क खराब होने से नहीं पहुंची एंबुलेंस
जानकारी के अनुसार, संतलाल उइके निवासी धसई गांव की पत्नी ललिता उइके को गुरुवार सुबह से प्रसव पीड़ा हो रही थी. जिसके बाद उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन गांव की सड़क बेहद खराब होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई. इसके बाद परिजन महिला को प्रसव पीड़ा होने के कारण बैलगाड़ी में बैठाकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक लेकर एंबुलेंस तक पहुंचे. इसके बाद महिला को 108 इमरजेंसी में शिफ्ट किया गया.

ये भी पढ़ें:

चलती ट्रेन में महिला को हुआ लेबर पेन, फिर देवदूत बनकर आई महिला सिपाही, फिल्मी अंदाज में करा दी डिलीवरी

20 मिनट का रास्ता दो घंटे में भी तय नहीं कर सकी MP सरकार की जननी, खुले आसमान के नीचे बच्चे का जन्म

महिला ने एंबुलेंस में दिया बच्ची को जन्म
अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने के कारण एंबुलेंस कुछ ही दूर चली थी कि महिला ने गुवाड़ी के पास एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया. 108 ईएमटी आशीष नर्रे द्वारा महिला की डिलीवरी कराई गई. जिसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में लाकर भर्ती किया गया. जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. दोनों को भर्ती कर स्वास्थ्य जांच की जा रही है. बीएओ डॉ. शिव कुमार रघुवंशीने बताया कि, ''महिला की 108 एंबुलेंस में डिलीवरी होने के बाद उसे शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं, उनका इलाज चल रहा है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details