बड़वानी: बीजेपी के राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की. इस दौरान सोलंकी ने शिवराज से मांग की "देश के समस्त CBSE व NCERT के पाठ्यक्रम में कृषि विज्ञान विषय को शामिल किया जाए." सोलंकी ने इसी मांग को केंद्रीय शिक्षा मंत्री के सामने भी उठाया. सांसद सोलंकी का कहना है कि दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने आश्वासन दिया है.
क्या CBSE और NCERT के सिलेबस में शामिल होगा कृषि विज्ञान, सुगबुगाहट शुरू - MP SUMER SINGH SOLANKI DEMAND
स्कूली पाठ्यक्रमों में कृषि से संबंधित विषय शुरू कराने की पहल बीजेपी सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने की है.
![क्या CBSE और NCERT के सिलेबस में शामिल होगा कृषि विज्ञान, सुगबुगाहट शुरू MP Sumer Singh Solanki demand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-12-2024/1200-675-23197344-thumbnail-16x9-bd-aspera.jpg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 26, 2024, 4:12 PM IST
सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकीका कहना है "उन्होंने एक शिक्षक के रूप में 15 वर्षों तक सेवा की है. उनका पालन-पोषण भी एक गरीब किसान परिवार में हुआ. वह अपनी शिक्षा के दौरान से ही पारंपरिक कृषि के कार्यों को आज तक करते आये हैं. वह खेती-बाड़ी करने में आनंद अनुभव करते हैं. बचपन से लेकर आज तक उन्होंने व्यक्तिगत यह अनुभव किया है कि हमारी प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में कृषि विषय का कोई पाठ्यक्रम विशिष्ट रूप से उपलब्ध नहीं हैं, जोकि भारत जैसे कृषि प्रधान देश में अनिवार्य होना चाहिए."
- खुश हो जाएं किसान, सरकार निभाएगी वादा, MSP पर खरीदी जाएंगी फसलें
- ओला ऊबर की तरह एक क्लिक पर खेती किसानी के उपकरण, किराए पर मिलेंगे यंत्र
कृषि को क्यों शामिल किया जाए सिलेबस में
सोलंकी का कहना है "शासकीय संस्थानों जैसे केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय एवं एकलव्य आवासीय विद्यालयों में कृषि संकाय को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाता है तो ये क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है. वह आदिवासी क्षेत्र से आते हैं जहां लोगों का मुख्य आजीविका का साधन ही कृषि है. किसान कृषि की आधुनिक तकनीक से अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ा सकते हैं. इससे देश मे बेरोजगारी की समस्या हल हो जाएगी." डॉ. सोलंकी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से भी आग्रह किया कि कृषि विज्ञान विषय को स्कूली सिलेबस में शामिल किया जाए.