जयपुर. सदियों की प्रतीक्षा पर आज विराम लगने जा रहा है. चंद घंटों बाद अवधपुरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम विराजमान होंगे. भगवान श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में देश-भर के मंदिरों में भी जहां स्वागत की तैयारी जारी है. वहीं, राजस्थान भी पूरी तरह 'राममय' होने को तैयार है. गुलाबी नगरी मानों आज फिर से दिवाली मनाने को तैयार है. इस शुभ मौके पर प्रदेश भाजपा की तरफ से भी कई कार्यक्रम होंगे. सीएम भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी दिन भर अलग-अलग मंदिरों में लाइव कार्यक्रम को देखेंगे.
मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम :भगवान श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज सोमवार को दिन भर टेम्पल रन रहेगा. सुबह 10:15 बजे वो देहलावास के बालाजी सेक्टर 18 प्रतापनगर जाएंगे. इसके बाद 11 से 1 बजे प्रेम मंदिर, प्रताप नगर राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को (लाइव) देखेंगे. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे सालासर बालाजी के लिए रवाना होंगे. शाम 3:15 बजे वो सालासर बालाजी के दर्शन करेंगे. वो 11,000 दीपोत्सव महाआरती कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5:15 बजे वो खाटु श्याम जी के दर्शन करेंगे. शाम 6:00 बजे दीपोत्सव खाटुश्यामजी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे. रात्रि 8:30 बजे नगरनिगम कीओर से आयोजित अल्बर्ट हॉल रामोत्सव कार्यक्रम भाग लेंगे.