ETV Bharat / state

1 सांसद और 4 विधायक वाली बीएपी को मिला राज्य पार्टी का दर्जा - BHARAT ADIVASI PARTY

निर्वाचन आयोग ने भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को राज्य पार्टी का दर्जा दिया है. सांसद राजकुमार रोत ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

Bharat Adivasi Party
बीएपी को राज्य पार्टी का दर्जा (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 5:15 PM IST

डूंगरपुर : भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को राज्य पार्टी का दर्जा मिल गया है. बीएपी के सांसद राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद दिया.

उन्होंने लिखा कि "निर्वाचन आयोग ने भारत आदिवासी पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा प्रदान किया है. इसके लिए पार्टी के सभी सदस्य और कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. यह उपलब्धि उन सभी की कड़ी मेहनत का परिणाम है, जिन्होंने पार्टी के लिए अथक प्रयास किए और कम समय में इस दर्जे को हासिल कराया." राजकुमार रोत के इस पोस्ट के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी. राज्य पार्टी का दर्जा मिलने के बाद बीएपी का प्रभाव भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों के साथ बराबरी पर आ गया है. हाल ही में बीएपी ने जयपुर में अपने प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन भी किया था.

बीएपी को मिला राज्य पार्टी का दर्जा (ETV Bharat Dungarpur)

इसे भी पढ़ें- अमित शाह से मिले बीएपी सांसद राजकुमार रोत, आदिवासी रेजिमेंट की मांग समेत कई मुद्दों पर की बात

राज्य पार्टी का दर्जा मिलने का कारण : भारत आदिवासी पार्टी के पास राजस्थान में एक सांसद और चार विधायक हैं. इनमें बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से राजकुमार रोत सांसद हैं. इसके अलावा पार्टी के विधायक चोरासी से अनिल कटारा, आसपुर से उमेश डामोर, धरियावद से थावरचंद डामोर और बागीदौरा से जयकृष्ण पटेल हैं.

बीएपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने उम्मीदवार उतारे और चौरासी, आसपुर और धरियावद सीटों पर जीत दर्ज की. इसके बाद, लोकसभा चुनाव में चौरासी से विधायक राजकुमार रोत सांसद बने. बागीदौरा और चौरासी दोनों सीटों पर उपचुनाव में भी बीएपी ने सफलता हासिल की. इस तरह से महज एक साल में पार्टी की स्थिति मजबूत हुई है.

डूंगरपुर : भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) को राज्य पार्टी का दर्जा मिल गया है. बीएपी के सांसद राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को धन्यवाद दिया.

उन्होंने लिखा कि "निर्वाचन आयोग ने भारत आदिवासी पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा प्रदान किया है. इसके लिए पार्टी के सभी सदस्य और कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. यह उपलब्धि उन सभी की कड़ी मेहनत का परिणाम है, जिन्होंने पार्टी के लिए अथक प्रयास किए और कम समय में इस दर्जे को हासिल कराया." राजकुमार रोत के इस पोस्ट के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें बधाई दी. राज्य पार्टी का दर्जा मिलने के बाद बीएपी का प्रभाव भाजपा और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों के साथ बराबरी पर आ गया है. हाल ही में बीएपी ने जयपुर में अपने प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन भी किया था.

बीएपी को मिला राज्य पार्टी का दर्जा (ETV Bharat Dungarpur)

इसे भी पढ़ें- अमित शाह से मिले बीएपी सांसद राजकुमार रोत, आदिवासी रेजिमेंट की मांग समेत कई मुद्दों पर की बात

राज्य पार्टी का दर्जा मिलने का कारण : भारत आदिवासी पार्टी के पास राजस्थान में एक सांसद और चार विधायक हैं. इनमें बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से राजकुमार रोत सांसद हैं. इसके अलावा पार्टी के विधायक चोरासी से अनिल कटारा, आसपुर से उमेश डामोर, धरियावद से थावरचंद डामोर और बागीदौरा से जयकृष्ण पटेल हैं.

बीएपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने उम्मीदवार उतारे और चौरासी, आसपुर और धरियावद सीटों पर जीत दर्ज की. इसके बाद, लोकसभा चुनाव में चौरासी से विधायक राजकुमार रोत सांसद बने. बागीदौरा और चौरासी दोनों सीटों पर उपचुनाव में भी बीएपी ने सफलता हासिल की. इस तरह से महज एक साल में पार्टी की स्थिति मजबूत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.