शिमला: अयोध्या में श्री राम लला के विराजमान होने की खुशी में देवभूमि हिमाचल में दीपावली मनाई गई. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व अन्य नेताओं ने राम लला की आराधना की. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिन में जाखू स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचे और शाम को अपने सरकारी आवास में दीपमाला की. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिन में गंज बाजार स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखा.
दीपों से रोशन हुई हिमाचल की धरती: देवभूमि के सभी मंदिरों में दीपमाला की गई. शिमला के रिज मैदान पर हजारों दीप जलाए गए. शिमला शहर के सभी मंदिर सहित छोटी काशी मंडी, कुल्लू व अन्य जिलों में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह की धूम रही. शाम ढलते ही लोगों ने न केवल घरों में दीप जलाए, बल्कि मंदिरों में पहुंचकर दीप प्रज्वलित किए.
11 हजार फीट पर जगमग हुई दीपमाला:वहीं, भयानक सर्दी में मंडी जिला में 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित मां शिकारी देवी मंदिर में भी दीप जलाए गए. मंडी शहर के सेरी मंच में दीपमाला की गई. आस्थावान जनता के उत्साह का ये आलम था कि मंडी जिला के दूरदराज इलाके थुनाग में स्थानीय लोगों ने पांच क्विंटल हलवा बनाकर उसका प्रसाद वितरित किया.
जाखू में हनुमान जी के साथ होंगे उनके आराध्य राम की मूर्ति: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दिन में जाखू स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने कहा कि जाखू चोटी पर उचित जगह पर श्री राम की मूर्ति स्थापित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. जगह तलाशने के लिए एजेंसियों को कह दिया गया है. उन्होंने कहा कि जहां प्रभु राम होंगे, वहीं हनुमान भी होते हैं. ऐसे में जाखू में बजरंग बली महाराज के साथ प्रभु श्रीराम की मूर्ति का प्रस्ताव आया है. इसके लिए निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं, शाम को अपने सरकारी आवास में एलईडी लाइट्स की जगमग के बीच सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि श्री राम सबके हैं. उन्होंने कहा कि हर भारतीय को इस अवसर पर खुशी मनानी चाहिए.