ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू ने ‘हर दिन सेहत’ अभियान का किया शुभारंभ, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया जाएगा जागरूक - CM SUKHU ON HAR DIN SEHAT ABHIYAN

शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ‘हर दिन सेहत’ अभियान का शुभारंभ किया.

सीएम सुक्खू ने ‘हर दिन सेहत’ अभियान का किया शुभारंभ
सीएम सुक्खू ने ‘हर दिन सेहत’ अभियान का किया शुभारंभ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 7:50 PM IST

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में ओकओवर से ‘हर दिन सेहत’ अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, हिमाचल के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और बीमारियों की रोकथाम की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत आईजीएमसी शिमला और सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी विभिन्न स्थानों पर हेल्थ टॉक्स का आयोजन करेंगे.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ‘हर दिन सेहत’ अभियान के तहत लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के बारे में जागरूक किया जाएगा. हेल्थ टॉक्स की गतिविधियां आईजीएमसी शिमला के विभिन्न वार्डों, ओपीडी और शिमला नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित की जाएंगी. इस अभियान का उद्देश्य बीमारियों की रोकथाम, सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं के प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करना है.

स्वास्थ्य जागरूकता उद्देश्य

सीएम ने कहा कि यह अभियान एक दीर्घकालिक पहल के रूप में कल्पित किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना और हिमाचल प्रदेश को एक स्वस्थ, अधिक जागरूक समाज में परिवर्तित करना है. यह पहल राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य को सतत् और समावेशी दृष्टिकोण से सुधारने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है.
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. राहुल राव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: चौतरफा विरोध के बाद नगर निगम शिमला का यूरिन शुल्क पर यू-टर्न, कहा- MC का ऐसा प्रस्ताव नहीं

ये भी पढ़ें: 19 दिन में हिमाचल में 96 हजार गाड़ियों ने दी अटल टनल में दस्तक, पुलिस ने जारी किए आंकड़े

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में ओकओवर से ‘हर दिन सेहत’ अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, हिमाचल के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और बीमारियों की रोकथाम की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत आईजीएमसी शिमला और सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी विभिन्न स्थानों पर हेल्थ टॉक्स का आयोजन करेंगे.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि ‘हर दिन सेहत’ अभियान के तहत लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के बारे में जागरूक किया जाएगा. हेल्थ टॉक्स की गतिविधियां आईजीएमसी शिमला के विभिन्न वार्डों, ओपीडी और शिमला नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित की जाएंगी. इस अभियान का उद्देश्य बीमारियों की रोकथाम, सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं के प्रभावी उपयोग को प्रोत्साहित करना है.

स्वास्थ्य जागरूकता उद्देश्य

सीएम ने कहा कि यह अभियान एक दीर्घकालिक पहल के रूप में कल्पित किया गया है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना और हिमाचल प्रदेश को एक स्वस्थ, अधिक जागरूक समाज में परिवर्तित करना है. यह पहल राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य को सतत् और समावेशी दृष्टिकोण से सुधारने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है.
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. राहुल राव तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: चौतरफा विरोध के बाद नगर निगम शिमला का यूरिन शुल्क पर यू-टर्न, कहा- MC का ऐसा प्रस्ताव नहीं

ये भी पढ़ें: 19 दिन में हिमाचल में 96 हजार गाड़ियों ने दी अटल टनल में दस्तक, पुलिस ने जारी किए आंकड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.