अशोकनगर। जिले में तीसरे चरण के मतदान के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गुना संसदीय क्षेत्र में आने वाले अशोकनगर जिले में मतदान कर्मियों को पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दिया गया. कर्मचारियों को ईवीएम मशीन और जरुरी सामानों के साथ रवाना किया गया है. EVM लेने आये कर्मचारियों के लिए ठंडे पेयजल की भी व्यवस्था की गई थी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सबसे ज्यादा मतदान कराने वाले केन्द्रों को लकी ड्रा सिस्टम से सम्मानित करने की भी घोषणा की है.
चुनाव कर्मचारी बूथों के लिए रवाना
लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के तीसरे चरण की तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली है. विधि कॉलेज में कर्मचारियों को मतदान कराने के लिए ईवीएम और जरुरी सामान देकर जिले की सभी पोलिंग बूथों पर भेज दिया गया. मतदान के लिए जिले की तीन विधानसभा में कुल 779 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसके लिए 3501 कर्मचारियों को मतदान कराने के लिए नियुक्त किया गया है, जिसमें 2595 पुरुष और 906 महिलाओं की ड्यूटी लगाई गई है. जबकि मतदान आसानी और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 108 माइक्रो आब्जर्वर बनाए गए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने बताया कि "पुलिस ने चुनाव को लेकर 16 मार्च से ही तैयारी शुरू कर दी थी. इस दौरान लगातार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है. बड़े पैमाने पर शराब पकड़ी गई है. आज हमारी मतदान पार्टियां भी रवाना की गई हैं. इन पार्टियों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स और जिला पुलिस बल भी हैं. स्पेशल पुलिस ऑफिसर भी नियुक्त किए गये हैं. कल जब तक EVM स्ट्रांग रूम में जमा नहीं हो जातीं तब तक सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करेंगे. पूरे जिले भर में प्रयास किया जाएगा कि मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो".
लकी ड्रा का आयोजन