मोतिहारी: बिहार में बाइक सवार बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मोतिहारी से सामने आ रहा है. जहां बेखौफ अपराधियों एक पेट्रोल पंप को लूटकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद:मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने नोजलमैन से 1 लाख 42 हजार रुपया लूट लिए और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है.
नोजलमैन को पेट्रोल भरने को कहा:बताया जा रहा है कि बीती रात डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के हुसैनी चौक के करीब स्थित मां शांति किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर यह घटना घटी है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें बाइक सवार तीन अपराधी आए और नोजलमैन को बाइक में पेट्रैल भरने के लिए कहा.