बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में पेट्रोल पंप पर लूटपाट, CCTV में दिखे हथियारबंद बदमाश - मोतिहारी में पेट्रोल पंप पर लूट

Loot In Motihari: मोतिहारी में अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप को अपना निशाना बनाया है. हथियारबंद अपराधियों ने पंप से 1 लाख 542 हजार रूपये लूट लिए और मौेके से फरार हो गए है. यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

मोतिहारी में पेट्रोल पंप पर लूट
मोतिहारी में पेट्रोल पंप पर लूट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 1:18 PM IST

मोतिहारी: बिहार में बाइक सवार बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मोतिहारी से सामने आ रहा है. जहां बेखौफ अपराधियों एक पेट्रोल पंप को लूटकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद:मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने नोजलमैन से 1 लाख 42 हजार रुपया लूट लिए और मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. फिलहाल पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है.

मोतिहारी में पेट्रोल पंप पर लूट

नोजलमैन को पेट्रोल भरने को कहा:बताया जा रहा है कि बीती रात डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के हुसैनी चौक के करीब स्थित मां शांति किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर यह घटना घटी है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें बाइक सवार तीन अपराधी आए और नोजलमैन को बाइक में पेट्रैल भरने के लिए कहा.

विरोध करने पर मारने की धमकी:ऐसे में जब नोजलमैन बाइक में तेल डालने लगा तो बाइक सवार दो अपराधी उतरे और मौके पर मौजूद दोनों नोजलमैन नेहाल पाण्डेय और ओम कुमार को हथियार का भय दिखाकर पैसा छीनने लगे. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने नोजलमैन को गोली मारने की धमकी दी. अपराधियों ने दोनों नोजलमैन के पास से बिक्री के 1 लाख 42 हजार रुपया लूट लिए और मौके से फरार हो गए.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद हमारी टीम बल के साथ मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. दो दिन पहले हुए लूटकांड की तरह हीं अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान हुई है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी." - सत्येंद्र कुमार सिंह, चकिया डीएसपी, मोतिहारी

इसे भी पढ़े- LIVE VIDEO:फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप पर पहुंचे हथियारबंद अपराधी, ग्राहकों को भी नहीं छोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details