गया : बिहार के गया सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एंबुलेंस और बुलेट बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. आग लगने के कारण एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई है. हालांकि, मृतक एंबुलेंस सवार था या बुलेट बाइक सवार, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.
टक्कर और आग लगने का कारण:यह घटना गया-बोधगया सड़क मार्ग के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में पहाड़पुर पांच नंबर गेट के पास घटित हुई. जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार एंबुलेंस और एक बुलेट बाइक एक-दूसरे से टकरा गए. टक्कर के बाद बुलेट बाइक एंबुलेंस के अंदर चली गई और टंकी फटने से आग लग गई. इसके बाद दोनों वाहनों में आग फैल गई और दोनों धू-धूकर जलने लगे.
घटनास्थल पर अफरा-तफरी:इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटनास्थल पर कई लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस शव की शिनाख्त में लगी हुई है.