भागलपुर: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने साफ कर दिया है कि इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है, लिहाजा वही इस पर कोई फैसला ले सकती है. हालांकि उन्होंने भी माना कि इंडिया गठबंधन का गठन लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ही हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में गठबंधन को लेकर भी उम्मीद जताई कि महागठबंधन बना रहेगा.
क्या तेजस्वी के पास है फैसले का हक?: जब उनसे सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों ने फैसला लेने का अधिकार क्या तेजस्वी यादव को दे दिया है? तब इसके जवाब में कांग्रेस विधायक ने कहा कि नहीं-नहीं ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है. सबसे हेड पार्टी होने के नाते कांग्रेस के ही नेता तय करेंगे.
बिहार में हमारा गठबंधन जारी रहेगी: अजीत शर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन को लेकर कुछ भी गलत नहीं बोला है. उन्होंने ठीक ही कहा कि ये गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए था. हालांकि उन्होंने उम्मीद जतायी है कि बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन बना रहेगा.
"कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है. इंडिया गठबंधन का सबसे हेड अभी कांग्रेस पार्टी है. वही लोग तय करते हैं. तेजस्वी यादव ने गलत नहीं बोला. ये गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए ही था. जहां तक बिहार का सवाल है तो मुझे पूर्ण उम्मीद है कि हमारा गठबंधन रहेगा. "- अजीत शर्मा, विधायक, कांग्रेस
क्या अकेले लड़ेगी कांग्रेस?: कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने राहुल गांधी से आग्रह करते हुए कहा कि आप संविधान बचाने के लिए लड़ रहे हैं. आपकी इस यात्रा में जो भी शामिल होना चाहते हैं, उनका स्वागत करें नहीं तो अकेले अपने दम पर पूरे भारत में चुनाव लड़ें.
आप पर बोला हमला: अजीत शर्मा ने कहा कि दिल्ली में काम आदमी पार्टी को इंडिया गठबंधन में रहकर ही चुनाव लड़ना चाहिए था लेकिन वह हमसे अलग हो गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए अरविंद केजरीवाल की पार्टी दिल्ली में कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें: 'इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था'- तेजस्वी के बयान से RJD-कांग्रेस रिश्तों के भविष्य पर सवाल!