ETV Bharat / technology

JioCinema और Disney+ Hotstar मिलकर बन गया JioHotstar, जानें सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत - JIOHOTSTAR SUBSCRIPTION PLANS

JioStar ने JioHotstar नाम से एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो JioCinema और Disney+ Hotstar को मिलाकर बनाया गया है.

Jiostar launched JioHotstar
JioStar ने लॉन्च किया JioHotstar (फोटो - JioHotstar)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 14, 2025, 1:27 PM IST

हैदराबाद: JioCinema और Disney+ Hotstar का मिलन हो गया है. ये दोनों प्लेटफॉर्म्स मिलकर अब एक नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गए हैं, जिसका नाम JioHotstar है. आज यानी 14 फरवरी 2025 को जियोस्टार (JioStar) ने इस नए वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है, जिसका नाम JioHotstar है. यह एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म होगा, जिसमें ओटीटी या ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म्स के तमाम कंटेंट देखे जा सकेंगे.

इस प्लेटफॉर्म पर भारतीय शो और मूवीज़ के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्टूडियोज़ और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट भी उपलब्ध होंगे. JV ने इस स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए एक मुफ्त टियर का ऐलान भी किया है. जियोस्टार ने एक लेटेस्ट प्रेस रिलीज़ जारी करके JioHotstar का ऐलान किया है इस नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के बारे में कुछ डिटेल्स भी शेयर की है. कंपनी ने बताया है कि इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगभग 3 लाख घंटे का कंटेंट उपलब्ध होगा और उसके साथ-साथ स्पोर्ट्स की लाइव कवरेज भी होगी.

JioCinema और Disney+ Hotstar को मिलाकर बनाया गया JioHotstar

कंपनी ने यह भी बताया कि इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च के वक्त दोनों प्लेटफॉर्म के यूज़र को मिलाकर यूज़र की संख्या 50 करोड़ से ज्यादा होगी. जियो हॉटस्टार एक नए लोगो के साथ लॉन्च हुआ है. कंपनी ने जानकारी दी है कि JioHotstar के कंटेंट को यूज़र फिलहाल फ्री में देख पाएंगे. हालांकि, कंपनी ने बिना विज्ञापन के एडवांस एक्सपीरियंस देने के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस का ऐलान किया है, जिसकी शुरुआत 149 रुपये से होगी.

विज्ञापन वाले सब्सक्रिप्शन प्लान्स की लिस्ट

149 रुपये वाला पहला प्लान - यह मोबाइल प्लान है, जिसकी वैधता तीन महीनों की है. इसमें यूज़र्स को विज्ञापन भी देखने पड़ेंगे.

499 रुपये वाला दूसरा प्लान - यह भी मोबाइल वाला एड-सपोर्टेड प्लान है, लेकिन इसकी वैधता पूरे एक साल की है.

299 रुपये वाला तीसरा प्लान - इसे सुपर प्लान कहा जाता है. इस प्लान की वैधता 3 महीनों की है. इसमें यूज़र्स एक बार में दो डिवाइस पर कंटेंट देख पाएंगे. यह मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी भी दो डिवाइस पर एक साथ चलेगा.

899 रुपये वाला चौथा प्लान - यह भी सुपर प्लान है. इस प्लान की कीमत 899 रुपये है और इसकी वैधता पूरे एक साल की है. इस प्लान में यूज़र्स एक बार में किसी दो डिवाइस में कंटेंट देख पाएंगे. यह प्लान मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी भी दो डिवाइस पर एकसाथ चलेगा. इस प्लान में भी यूज़र्स को विज्ञापन देखने पड़ेंगे.

बिना विज्ञापन वाले सब्सक्रिप्शन प्लान्स की लिस्ट

299 रुपये वाला पहला प्लान - यह प्रीमियम कैटेगिरी का प्लान है. इस प्लान की वैधता 1 महीने की होती है. इसमें यूज़र्स को 4 डिवाइस में एकसाथ कंटेंट देखने का मौका मिलेगा. यूज़र मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी भी 4 डिवाइस पर एक साथ कंटेंट देख पाएंगे. इस प्लान में एक भी प्रचार नहीं आएगा.

499 रुपये वाला दूसरा प्लान - इस प्लान की वैधता 3 महीनों की है. इस प्लान में भी यूज़र्स एकसाथ किसी भी 4 डिवाइस पर कंटेंट देख पाएंगे जो मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी कुछ भी हो सकते हैं. इस प्लान में भी यूज़र को प्रचार नहीं देखना पड़ेगा.

1499 रुपये वाला तीसरा प्लान - प्रीमियम कैटेगिरी का तीसरा प्लान 1,499 रुपये का है, जिसकी वैधता पूरे एक साल की है. इस प्लान में भी यूज़र्स एकसाथ किसी भी 4 डिवाइस पर कंटेंट देख पाएंगे जो मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी कुछ भी हो सकते हैं. इस प्लान में भी यूज़र को प्रचार नहीं देखना पड़ेगा.

प्लान का नामप्लान की कीमतवैधताकितनी डिवाइस में चलेगा कंटेंट
विज्ञापन वाले प्लान्स
मोबाइल₹1493 महीने1 डिवाइस (सिर्फ मोबाइल पर चलेगा)
मोबाइल₹4991 साल1 डिवाइस (सिर्फ मोबाइल पर चलेगा)
मोबाइल₹2993 महीने2 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी पर भी चलेगा)
मोबाइल₹8991 साल2 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी पर भी चलेगा)
बिना विज्ञापन वाले प्लान्स
प्रीमियम₹2991 महीने4 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी पर भी चलेगा)
प्रीमियम₹4993 महीने4 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी पर भी चलेगा)
प्रीमियम₹1,4991 साल4 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी पर भी चलेगा)

हालांकि, ध्यान रखें कि एड-फ्री प्लान्स में स्पोर्ट्स इवेंट जैसे किसी भी चीज की लाइव कवरेज शामिल नहीं है. इसका मतलब है कि किसी लाइव इवेंट की स्ट्रीमिंग में विज्ञापन आ सकते हैं. JioHotstar पर यूज़र 10 भाषाओं में कंटेंट देखने का मौका मिलेगा. वह इसमें फिल्में, शो, एनीमे, डॉक्यूमेंट्री, लाइव खेल आयोजन और बहुत कुछ देख सकेंगे.

हैदराबाद: JioCinema और Disney+ Hotstar का मिलन हो गया है. ये दोनों प्लेटफॉर्म्स मिलकर अब एक नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बन गए हैं, जिसका नाम JioHotstar है. आज यानी 14 फरवरी 2025 को जियोस्टार (JioStar) ने इस नए वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है, जिसका नाम JioHotstar है. यह एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म होगा, जिसमें ओटीटी या ओवर-द-टॉप प्लेटफॉर्म्स के तमाम कंटेंट देखे जा सकेंगे.

इस प्लेटफॉर्म पर भारतीय शो और मूवीज़ के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्टूडियोज़ और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट भी उपलब्ध होंगे. JV ने इस स्ट्रीमिंग सर्विस के लिए एक मुफ्त टियर का ऐलान भी किया है. जियोस्टार ने एक लेटेस्ट प्रेस रिलीज़ जारी करके JioHotstar का ऐलान किया है इस नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के बारे में कुछ डिटेल्स भी शेयर की है. कंपनी ने बताया है कि इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगभग 3 लाख घंटे का कंटेंट उपलब्ध होगा और उसके साथ-साथ स्पोर्ट्स की लाइव कवरेज भी होगी.

JioCinema और Disney+ Hotstar को मिलाकर बनाया गया JioHotstar

कंपनी ने यह भी बताया कि इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च के वक्त दोनों प्लेटफॉर्म के यूज़र को मिलाकर यूज़र की संख्या 50 करोड़ से ज्यादा होगी. जियो हॉटस्टार एक नए लोगो के साथ लॉन्च हुआ है. कंपनी ने जानकारी दी है कि JioHotstar के कंटेंट को यूज़र फिलहाल फ्री में देख पाएंगे. हालांकि, कंपनी ने बिना विज्ञापन के एडवांस एक्सपीरियंस देने के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस का ऐलान किया है, जिसकी शुरुआत 149 रुपये से होगी.

विज्ञापन वाले सब्सक्रिप्शन प्लान्स की लिस्ट

149 रुपये वाला पहला प्लान - यह मोबाइल प्लान है, जिसकी वैधता तीन महीनों की है. इसमें यूज़र्स को विज्ञापन भी देखने पड़ेंगे.

499 रुपये वाला दूसरा प्लान - यह भी मोबाइल वाला एड-सपोर्टेड प्लान है, लेकिन इसकी वैधता पूरे एक साल की है.

299 रुपये वाला तीसरा प्लान - इसे सुपर प्लान कहा जाता है. इस प्लान की वैधता 3 महीनों की है. इसमें यूज़र्स एक बार में दो डिवाइस पर कंटेंट देख पाएंगे. यह मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी भी दो डिवाइस पर एक साथ चलेगा.

899 रुपये वाला चौथा प्लान - यह भी सुपर प्लान है. इस प्लान की कीमत 899 रुपये है और इसकी वैधता पूरे एक साल की है. इस प्लान में यूज़र्स एक बार में किसी दो डिवाइस में कंटेंट देख पाएंगे. यह प्लान मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी भी दो डिवाइस पर एकसाथ चलेगा. इस प्लान में भी यूज़र्स को विज्ञापन देखने पड़ेंगे.

बिना विज्ञापन वाले सब्सक्रिप्शन प्लान्स की लिस्ट

299 रुपये वाला पहला प्लान - यह प्रीमियम कैटेगिरी का प्लान है. इस प्लान की वैधता 1 महीने की होती है. इसमें यूज़र्स को 4 डिवाइस में एकसाथ कंटेंट देखने का मौका मिलेगा. यूज़र मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी भी 4 डिवाइस पर एक साथ कंटेंट देख पाएंगे. इस प्लान में एक भी प्रचार नहीं आएगा.

499 रुपये वाला दूसरा प्लान - इस प्लान की वैधता 3 महीनों की है. इस प्लान में भी यूज़र्स एकसाथ किसी भी 4 डिवाइस पर कंटेंट देख पाएंगे जो मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी कुछ भी हो सकते हैं. इस प्लान में भी यूज़र को प्रचार नहीं देखना पड़ेगा.

1499 रुपये वाला तीसरा प्लान - प्रीमियम कैटेगिरी का तीसरा प्लान 1,499 रुपये का है, जिसकी वैधता पूरे एक साल की है. इस प्लान में भी यूज़र्स एकसाथ किसी भी 4 डिवाइस पर कंटेंट देख पाएंगे जो मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी कुछ भी हो सकते हैं. इस प्लान में भी यूज़र को प्रचार नहीं देखना पड़ेगा.

प्लान का नामप्लान की कीमतवैधताकितनी डिवाइस में चलेगा कंटेंट
विज्ञापन वाले प्लान्स
मोबाइल₹1493 महीने1 डिवाइस (सिर्फ मोबाइल पर चलेगा)
मोबाइल₹4991 साल1 डिवाइस (सिर्फ मोबाइल पर चलेगा)
मोबाइल₹2993 महीने2 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी पर भी चलेगा)
मोबाइल₹8991 साल2 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी पर भी चलेगा)
बिना विज्ञापन वाले प्लान्स
प्रीमियम₹2991 महीने4 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी पर भी चलेगा)
प्रीमियम₹4993 महीने4 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी पर भी चलेगा)
प्रीमियम₹1,4991 साल4 डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, पीसी या टीवी किसी पर भी चलेगा)

हालांकि, ध्यान रखें कि एड-फ्री प्लान्स में स्पोर्ट्स इवेंट जैसे किसी भी चीज की लाइव कवरेज शामिल नहीं है. इसका मतलब है कि किसी लाइव इवेंट की स्ट्रीमिंग में विज्ञापन आ सकते हैं. JioHotstar पर यूज़र 10 भाषाओं में कंटेंट देखने का मौका मिलेगा. वह इसमें फिल्में, शो, एनीमे, डॉक्यूमेंट्री, लाइव खेल आयोजन और बहुत कुछ देख सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.