शिमला: जिला शिमला में बरसात का मौसम शुरू होते ही सड़क हादसे होने लगे हैं. ताजा मामले में आज सुबह एक कार रोहड़ू में समेरकोट रोड पर कोट गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे. जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि तीन लोग इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 1 की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया.
खाई में गिरी कार
शिमला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार सुबह करीब 3:50 पर हुआ है. जब एक ऑल्टो कार (नंबर HP 54C 8839) रोहड़ू में कोटी गांव के पास समेरकोट रोड पर एक खाई में गिर गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनकी पहचान लक्की शर्मा (उम्र 25 साल) निवासी बिलासपुर और इशांत (उम्र 23 साल) निवासी अर्की, जिला सोलन के तौर पर हुई है.
घायलों की पहचान