शिमला: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरूवार को उन्होंने दिल्ली के AIIMS में आखिरी सांस ली. तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. वह लंबे समय से बीमाच चल रहे थे और उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया था. जहां उन्हें अपने जीवन की आखिरी सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल प्रदेश के नेताओं द्वारा भी शोक व्यक्त किया गया.
पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से मन अत्यंत व्यथित है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 26, 2024
पूरे देश और कांग्रेस परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है। आज भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया है।
उनकी दूरदर्शिता, सरलता और नीतिगत कुशलता ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा… pic.twitter.com/LkOiAHMHHr
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से मन अत्यंत व्यथित है. पूरे देश और कांग्रेस परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है. आज भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया है. उनकी दूरदर्शिता, सरलता और नीतिगत कुशलता ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी और वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाया. भारतीय राजनीति में उनके योगदानों को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा. उनके कार्य सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि."
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। उनका जाना ना केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) December 26, 2024
उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक सुधारों का एक नया अध्याय लिखा और विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में अपना स्थान सुनिश्चित किया।… pic.twitter.com/xtfs8nQDgA
प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. उनका जाना ना केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक सुधारों का एक नया अध्याय लिखा और विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में अपना स्थान सुनिश्चित किया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति दें."
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है। आधुनिक भारत की विकास यात्रा में डॉ मनमोहन सिंह जी सहभागी भी रहे और सहयोगी भी।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 26, 2024
आपकी नेतृत्व क्षमता और राजनैतिक परंपरा राष्ट्र के निर्माण हेतु युवाओ को सदैव प्रेरित करती रहेगी।
ईश्वर पूर्व प्रधानमंत्री… pic.twitter.com/atguDCGMRO
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी. जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. आधुनिक भारत की विकास यात्रा में डॉ. मनमोहन सिंह जी सहभागी भी रहे और सहयोगी भी. आपकी नेतृत्व क्षमता और राजनैतिक परंपरा राष्ट्र के निर्माण हेतु युवाओं को सदैव प्रेरित करती रहेगी. ईश्वर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और समस्त परिवार जनों, शुभ चिंतकों एवं प्रशंसकों को दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें."
Deeply saddened by the passing of economist, distinguished leader, and former Prime Minister Dr. Manmohan Singh Ji. He was a true gentleman, humble, and history will remember him for his unparalleled intellect.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) December 26, 2024
From Economic Advisor to Governor of the Reserve Bank of India,…
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "अर्थशास्त्री, प्रतिष्ठित नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे एक सच्चे सज्जन, विनम्र व्यक्ति थे और इतिहास उन्हें उनकी अद्वितीय बुद्धिमत्ता के लिए याद रखेगा. आर्थिक सलाहकार से लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, केंद्रीय वित्त मंत्री और फिर भारत के प्रधानमंत्री तक डॉ. सिंह ने राष्ट्र की सेवा में बहुत बड़ा योगदान दिया. उनका निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, और उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मेरी प्रार्थनाएं ओम शांति."
The passing of Former Prime Minister and Economist Shri Manmohan Singh ji is an immense loss for the nation. A visionary statesman and a stalwart of Indian politics, throughout his remarkable career in public service, he consistently voiced for the welfare of the downtrodden.…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 26, 2024
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री श्री मनमोहन सिंह जी का निधन राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वे एक दूरदर्शी राजनेता और भारतीय राजनीति के दिग्गज थे, उन्होंने सार्वजनिक सेवा में अपने उल्लेखनीय करियर के दौरान लगातार दलितों के कल्याण के लिए आवाज़ उठाई. उनके नेतृत्व ने पार्टी लाइनों से परे प्रशंसा और सम्मान अर्जित किया. श्री मनमोहन सिंह जी की विरासत राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति."