ETV Bharat / state

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर सीएम सुक्खू समेत हिमाचल के नेताओं ने जताया शोक, अर्पित की श्रद्धांजलि - TRIBUTE TO EX PM MANMOHAN SINGH

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरूवार रात को निधन हो गया. हिमाचल प्रदेश के नेताओं द्वारा उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई.

Dr Manmohan Singh Passed Away
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 16 hours ago

Updated : 16 hours ago

शिमला: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरूवार को उन्होंने दिल्ली के AIIMS में आखिरी सांस ली. तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. वह लंबे समय से बीमाच चल रहे थे और उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया था. जहां उन्हें अपने जीवन की आखिरी सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल प्रदेश के नेताओं द्वारा भी शोक व्यक्त किया गया.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से मन अत्यंत व्यथित है. पूरे देश और कांग्रेस परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है. आज भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया है. उनकी दूरदर्शिता, सरलता और नीतिगत कुशलता ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी और वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाया. भारतीय राजनीति में उनके योगदानों को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा. उनके कार्य सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि."

प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. उनका जाना ना केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक सुधारों का एक नया अध्याय लिखा और विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में अपना स्थान सुनिश्चित किया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति दें."

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी. जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. आधुनिक भारत की विकास यात्रा में डॉ. मनमोहन सिंह जी सहभागी भी रहे और सहयोगी भी. आपकी नेतृत्व क्षमता और राजनैतिक परंपरा राष्ट्र के निर्माण हेतु युवाओं को सदैव प्रेरित करती रहेगी. ईश्वर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और समस्त परिवार जनों, शुभ चिंतकों एवं प्रशंसकों को दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें."

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "अर्थशास्त्री, प्रतिष्ठित नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे एक सच्चे सज्जन, विनम्र व्यक्ति थे और इतिहास उन्हें उनकी अद्वितीय बुद्धिमत्ता के लिए याद रखेगा. आर्थिक सलाहकार से लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, केंद्रीय वित्त मंत्री और फिर भारत के प्रधानमंत्री तक डॉ. सिंह ने राष्ट्र की सेवा में बहुत बड़ा योगदान दिया. उनका निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, और उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मेरी प्रार्थनाएं ओम शांति."

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री श्री मनमोहन सिंह जी का निधन राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वे एक दूरदर्शी राजनेता और भारतीय राजनीति के दिग्गज थे, उन्होंने सार्वजनिक सेवा में अपने उल्लेखनीय करियर के दौरान लगातार दलितों के कल्याण के लिए आवाज़ उठाई. उनके नेतृत्व ने पार्टी लाइनों से परे प्रशंसा और सम्मान अर्जित किया. श्री मनमोहन सिंह जी की विरासत राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति."

ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, सियासी गलियारों में शोक की लहर

ये भी पढ़ें: दिल्ली की इस सीट से डा. मनमोहन सिंह ने पहली बार लड़ा लोकसभा चुनाव, लेकिन मिली हार

ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह का निधन: मोदी सरकार ने बुलाई कैबिनेट बैठक, सारे कार्यक्रम रद्द

शिमला: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरूवार को उन्होंने दिल्ली के AIIMS में आखिरी सांस ली. तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया था. वह लंबे समय से बीमाच चल रहे थे और उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया था. जहां उन्हें अपने जीवन की आखिरी सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर हिमाचल प्रदेश के नेताओं द्वारा भी शोक व्यक्त किया गया.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर से मन अत्यंत व्यथित है. पूरे देश और कांग्रेस परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है. आज भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया है. उनकी दूरदर्शिता, सरलता और नीतिगत कुशलता ने भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी और वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाया. भारतीय राजनीति में उनके योगदानों को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा. उनके कार्य सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक-संतप्त परिवार को इस अपार दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि."

प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन का समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. उनका जाना ना केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके नेतृत्व में भारत ने आर्थिक सुधारों का एक नया अध्याय लिखा और विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में अपना स्थान सुनिश्चित किया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति दें."

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी. जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. आधुनिक भारत की विकास यात्रा में डॉ. मनमोहन सिंह जी सहभागी भी रहे और सहयोगी भी. आपकी नेतृत्व क्षमता और राजनैतिक परंपरा राष्ट्र के निर्माण हेतु युवाओं को सदैव प्रेरित करती रहेगी. ईश्वर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और समस्त परिवार जनों, शुभ चिंतकों एवं प्रशंसकों को दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें."

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "अर्थशास्त्री, प्रतिष्ठित नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे एक सच्चे सज्जन, विनम्र व्यक्ति थे और इतिहास उन्हें उनकी अद्वितीय बुद्धिमत्ता के लिए याद रखेगा. आर्थिक सलाहकार से लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, केंद्रीय वित्त मंत्री और फिर भारत के प्रधानमंत्री तक डॉ. सिंह ने राष्ट्र की सेवा में बहुत बड़ा योगदान दिया. उनका निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं, और उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मेरी प्रार्थनाएं ओम शांति."

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री श्री मनमोहन सिंह जी का निधन राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वे एक दूरदर्शी राजनेता और भारतीय राजनीति के दिग्गज थे, उन्होंने सार्वजनिक सेवा में अपने उल्लेखनीय करियर के दौरान लगातार दलितों के कल्याण के लिए आवाज़ उठाई. उनके नेतृत्व ने पार्टी लाइनों से परे प्रशंसा और सम्मान अर्जित किया. श्री मनमोहन सिंह जी की विरासत राष्ट्र निर्माण के प्रयासों में पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति."

ये भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, सियासी गलियारों में शोक की लहर

ये भी पढ़ें: दिल्ली की इस सीट से डा. मनमोहन सिंह ने पहली बार लड़ा लोकसभा चुनाव, लेकिन मिली हार

ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह का निधन: मोदी सरकार ने बुलाई कैबिनेट बैठक, सारे कार्यक्रम रद्द

Last Updated : 16 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.