नई दिल्ली: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथे टेस्ट मैच खेल रही हैं. इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम ने 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 122.4 ओवर में 474 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शतक लगाया था, जबकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए थे.
भारत की पहली पारी - 164/5
टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आए. भारत की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित सिर्फ 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बन गए. इसके बाद केएल राहुल को भी कमिंस ने 24 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. भारत को तीसरा झटका यशस्वी जायसवाल के लिए रूप में लगा. जायसवाल 118 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के के साथ 82 रन बनाकर रन आउट हो गए. वह खुद के कॉल पर आउट हुए, जब कोहली ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज नहीं छोड़ी.
Stumps on Day 2 in Melbourne!#TeamIndia move to 164/5, trail by 310 runs
— BCCI (@BCCI) December 27, 2024
Updates ▶️ https://t.co/njfhCncRdL#AUSvIND pic.twitter.com/9ZADNv5SZf
जायसवाल के बाद विराट कोहली भी चलते बने. उन्होंने 86 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली. कोहली को स्कॉट बोलैंड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद आकाश दीप 0 के स्कोर पर आउट हो गए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के लिए ऋषभ पंत 6 और रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी - 474/10
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 6 विकेट खोकर 86 ओवर में 311 रन बनाए थे. इसके आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन पहली पारी में बनाए. टीम के स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 167 गेंदों में 2 छक्के और 9 चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया. इस मैच में स्मिथ ने 197 गेंदों में 140 रन बनाए. इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए.
Late day two wickets put Australia back into the ascendancy at the MCG 🏏#AUSvIND live 📲 https://t.co/TrhqL1jI3z#WTC25 pic.twitter.com/V3XbuYZDtn
— ICC (@ICC) December 27, 2024
ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57), मार्नश लाबुशेन (72) और कप्तान पैट कमिंस ने (49) रनों की पारी खेली. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, रविंद्र जडेजा ने 3, आकाश दीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया.