लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के मेंटोर जहीर खान ने मंगलवार को अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में अपनी टीम के कंडीशनिंग कैंप की शुरुआत के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों से बातचीत की. उनके साथ दौरान टीम के हेड कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जस्टिन लैंगर भी शामिल रहे.
इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और यूएई में आयोजित होने वाली आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी बात की. चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल के अंतराल के बाद वापस आने के लिए तैयार है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने वाला है और इसमें दुनिया की 8 शीर्ष वनडे टीमें चमचमाती ट्रॉफी और प्रतिष्ठित व्हाइट जैकेट के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान ने इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले सेमीफाइनलिस्ट के लिए अपनी भविष्यवाणी की है.
सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा पाकिस्तान
भारत की वर्ल्ड कप 2011 विनिंग टीम का हिस्सा रहे जहीर खान ने कहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा. उन्होंने इस पर तर्क देते हुए कहा कि मेजबान टीम इस समय इतना अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रही कि माना जाए कि वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.
Former India pacer Zaheer Khan predicts four semi-finalists for the ICC Champions Trophy 2025.#iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/ldO9WjDbGv
— Umesh Sharma (@sharmaspeaks7) February 4, 2025
ये 4 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल
दिग्गज भारतीय गेंदबाज जहीर खान ने भविष्यवाणी की है कि भारत ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड आगामी आईसीसी चैंपियंस 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीम हो सकती हैं.
Former Indian pacer Zaheer Khan predicts the final four teams for the 2025 Champions Trophy. pic.twitter.com/Tn3uCzC5eQ
— CricTracker (@Cricketracker) February 5, 2025
23 फरवरी को होगा भारत पाकिस्तान मैच
भारत और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. वहीं, मेजबान पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा.
बता दें कि, सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत ने पाकिस्तान ट्रैवल करने से मना कर दिया था. हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. भारत की नजरें 12 साल बाद इस खिताब पर अपना कब्जा जमाने पर होंगी.