हैदराबाद: बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान आज 27 दिसंबर को 59 साल के हो गए हैं. सलमान को उनके फैंस और स्टार्स सोशल मीडिया पर आकर खूब बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, बर्थडे से एक दिन पहले सलमान खान ने अपने फैंस को मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर से अपना फर्स्ट लुक शेयर कर फैंस के बीच खलबली मचा दी थी. वहीं, कहा जा रहा है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉलीवुड में उन्हें और भी बड़ा कद दिलाएगी. वैसे सलमान ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्म दी हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसे भी हैं, जिनसे टाइगर को नुकसान उठाना पड़ा था.
सलमान खान के स्टारडम पर भारी पड़ी ये फिल्में
किसी का भाई किसी की जान
साल 2023 में शाहरुख खान ने फिल्म जवान और पठान से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया था और वहीं सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई थी. फिल्म 125 करोड़ के बजट में बनी और 182.44 करोड़ रुपये कमाए थे. यह फिल्म सलमान की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी.
ट्यूबलाइट
सलमान खान के स्टारडम पर फिल्म ट्यूबलाइट भी भारी पड़ी थी. ट्यूबलाइट 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और इसने महज 211.14 करोड़ रुपये कमाए, जोकि भाईजान की सबसे कम कमाने वाली फिल्मों में शुमार हुई. जबकि इस फिल्म के जरिए सलमान खान ने पहली बार सोल्जर का रोल प्ले किया था. ट्यूबलाइट इंडो-चाइना वॉर 1962 पर बेस्ड थी.
युवराज
सलमान खान ने साल 2008 में फिल्म युवराज में दर्शकों को नयापन दिया था, लेकिन फिल्म नहीं चली. इसमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अनिल कपूर और जायद खान थे. फिल्म को सुभाष घई ने डायरेक्ट किया था. इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म को बनाने में 48 करोड़ का बजट आया था और फिल्म महज 31.22 करोड़ रुपये कमाए थे.
क्योंकि
साल 2005 में रिलीज हुई सलमान खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'क्योंकि' भी दर्शकों क लुभा नहीं पाई. सलमान खान के स्टारडम के आगे यह फिल्म भी फीकी नजर आई. इस फिल्म का बजट 21 करोड़ रुपये था और फिल्म ने 23.15 करोड़ रुपये कमाए थे.
राधे
सलमान खान का दिल फिल्म राधे से टूटा था. फिल्म राधे से सलमान खान को बहुत उम्मीद थी, लेकिन इस फिल्म ने भी उन्हें निराश किया था. 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म राधे ने महज 18.33 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राधे के फ्लॉप होने पर सलमान खान ने थिएटर्स चैन से माफी मांगी थी.