मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में विदेश भेजने के नाम कर मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है. हालांकि,पीड़ित युवक किसी तरह अपने देश आने में कामयाब रहा. जबकि मालदीव पहुंचे युवक जिसके माध्यम से वहां पहुंचा था, उस दलाल ने युवक को मालदीव ले जाकर बेच दिया.
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बेचा: खुद को सर्वेयर बता कर पीड़ित युवक को झांसा में लेने वाला दलाल मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. पीड़ित युवक जिले के कुंडवाचैनपुर थाना के भवानीपुर का रहने वाला इमरान मंसूरी है. इमरान ने अपने साथ घटी पूरी घटना के अलावा दलाल द्वारा लिए गए दो लाख रुपये के रिकवरी के लिए मुजफ्फरपुर कोर्ट में पीआईएल दाखिल किया है.
'दो लाख रुपये ब्याज पर लेकर दिया था':मो. इमरान जब घर आया, तब उसने अपने परिजनों को आपबीती बताई. मो.इमरान मंसूरी ने बताया कि विगत अगस्त महीने में मुजफ्फरपुर का कैफ़ी नसीम मेरे गांव में आया था. उसने खुद को सर्वेयर बताकर ग्रामीणों को समझाया कि वह विदेश भेजने का काम करता है. बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम करता है, एक लाख रुपए का महीना मिलेगा.
"कैफी ने कहा था कि विदेश जाने में दो लाख रुपए का खर्च आएगा. उसके बाद हमलोगों ने गांव से ही 20 प्रतिशत के ब्याज पर दो लाख रुपए लेकर कैफी नसीम को दे दिया. फिर उसने सात सितम्बर को मेडिकल के लिए मुजफ्फरपुर बुलाया, जहां मेडिकल टेस्ट कराने के बाद घर लौट आया."- मो. इमरान, पीड़ित
बेंगलुरु से भेजा गया था मालदीव: पीड़ित इमरान ने बताया कि 22 सितंबर को मुजफ्फरपुर से ट्रेन पकड़ कर दिल्ली गया. फिर 23 सितंबर को दिल्ली से बैंगलोर गया. बेंगलुरु से मालदीव 24 सितम्बर को पंहुचा. मालदीव में एयरपोर्ट पर परवेज नाम का लड़का आया और वहां से लेकर भिली गीली आईलैंड ले गया. वहां ले जाकर साफ सफाई का काम कराने लगा.
'25 लाख में तुम्हें खरीद लिया है': पीड़ित शख्स ने कहा कि उसे सुपरवाइजऱ बनाने की बात कहकर मालदीव भेजा गया. एक माह काम करने के बाद जब पैसे मांगा तो जिसके यहां काम कर रहा था उसने बताया कि 25 लाख रुपए में तुम्हे खरीद लिया है. दो माह तक काम करने के बाद उनके द्वारा एक रुपया भी नहीं दिया गया.