पटनाःअखिल भारतीय साधारण बीमा कंपनी बिहार सहित पूरे देश में आंदोलन के मूड में है. राजधानी पटना में गुरुवार को एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण संघ की ओर से बैठक में इसका फैसला किया गया. 2022 से वेतन में बढ़ोतरी नहीं होने के साथ-साथ कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. मुंबई से पटना पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव सोपन पवार ने कहा कि लंबित मांगों को अगर पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
40 हजार कर्मियों का वेतन नहीं बढ़ाः सोपन पवार ने बताया किपूरे देश में इस बीमा कंपनी के 40 हजार कर्मचारी हैं. 2022 से ही वेतन संशोधन के मुद्दों पर आवाज उठा रहे हैं. कहा कि पूरे देश में सभी कर्मचारी काम कर रहे हैं लेकिन 4 साल से वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. नए कर्मियों की वेतन हम लोगों से अधिक दी जा रही है.
"लोकसभा में इस मुद्दे को उठाने के लिए भी विपक्ष के नेताओं को बाध्य किया जाएगा. राहुल गांधी का भी दरवाजा खटखटाने का काम किया जाएगा. पूरे देश में लगभग 40 हजार कर्मचारी जिनका 4 साल से वेतन नहीं बढ़ा है. हमलोगों को एलआईसी की तरह वेतन मिलना चाहिए."-सोपन पवार, राष्ट्रीय महासचिव, एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण संघ