उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा का बटेश्वर धाम 51 हजार दीयों से रोशन, यमुना आरती स्थल भी जगमग, अद्भुत नजारे ने किया रोमांचित

BATESHWAR DHAM : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव में लगा मेला. 20 नवंबर तक होंगे कार्यक्रम.

परिसर में लगा मेला.
परिसर में लगा मेला. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2024, 11:00 AM IST

आगरा :जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर यमुना किनारे स्थित बटेश्वर धाम मंगलवार रात 51 हजार दीयों से जगमगा उठा. ऐतिहासिक मंदिर श्रृंखला पर जलते दीपकों से यमुना की लहरें झिलमिला उठीं. अद्भुत नजारा देख लोग रोमांचित हो उठे. खूबसूरत नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए होड़ लगी रही. लोगों ने बम भोले के जयकारे में लगाए. जिला पंचायत के दीपोत्सव, पशु और लोक मेला श्रीबटेश्वर नाथ का विधिवत उद्घाटन भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने किया. इधर, आगरा में यमुना आरती स्थल भी 21 हजार दीपकों से जगमगा उठा. यमुना की तलहटी में जलते दीपकों से भव्यता देखते ही बन रही थी.

दीयों से रोशन हुआ बटेश्वर धाम. (Video Credit; ETV Bharatम)

बता दें कि ब्रज की काशी के नाम से बटेश्वरधाम मशहूर है. ये भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव है. बटेश्वरधाम में यमुना किनारे महादेव के मंदिरों की श्रंखला है. इसकी वजह से बटेश्वर को शिव की नगरी भी कहते हैं. हर साल यहां पर पशु मेला लगता है. इसमें यूपी के साथ ही दूसरे राज्य से पशुपालक और पशु व्यापारी आते हैं. पशु मेला में घोड़ा, ऊंट, गधे, खच्चर समेत अन्य पशुओं को लेकर व्यापारी पहुंच गए हैं. दूर-दराज से लोग भी मेला में पहुंचने लगे हैं. जिसका विधिवत शुभारंभ धनतेरस पर हो गया.

बटेश्वर की आभा ज्यादा भव्य होगी :भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ धार्मिक स्थलों को बढ़ावा दे रहे हैं. इसमें ही बटेश्वर का विकास हो रहा है. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने बताया कि मेला को भव्य बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बटेश्वर की आभा के अनुरूप मेला का विस्तार किया जा रहा है. हर साल मेला विकसित हो रहा है. इसका स्वरूप और भी भव्य बनाने की कोशिश है. पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने बताया कि ये प्राचीन मेला है. इसमें व्यवस्था बेहतर करने पर जिला पंचायत काम करेगी. ये मेला अपने पुराने भव्य रूप में रहे.

बता दें कि कार्तिक मास में बटेश्वर में विख्यात मेला लगता है. यह 20 नवंबर तक चलेगा. इसमें कवि सम्मेलन, रामलीला, रासलीला, कुश्ती दंगल समेत कई आयोजन होंगे. बटेश्वर मेला के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह, रामसकल गुर्जर, पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह, जिला महामंत्री संतोष कटारा, जिला मंत्री मानवेंद्र सिंह राठौड़, ब्लाक प्रमुख लाल सिंह चौहान, आनंद पाल सिंह भदौरिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

यमुना आरती स्थल जगमग :ताजनगरी में आगरा नगर निगम की पहल पर पहली बार यमुना के किनारे आरती स्थल पर 21 हजार दीप जलाकर यमुना दिवाली महोत्सव का आगाज किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने किया. सैकड़ों लोग यमुना के पावन जल में झिलमिलाती दीपों की आभा के साक्षी बने. ये महोत्सव 31 अक्तूबर तक चलेगा.

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि दीपावली का त्योहार प्रकाश का त्योहार है. यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इसी तरह हमें अपने शहर से गंदगी रूपी बुराई का सफाया कर स्वच्छता रूपी अच्छाई को विजयी बनाना है. दीपोत्सव के इस अवसर पर हम सभी शपथ लें कि अपने आसपास गंदगी को जमा नहीं होने देंगे और स्वच्छता ही सेवा के नारे को विजयी बनाएंगे. नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि ये आयोजन जनमानस को यमुना नदी से जोड़ना और अतीत की मेला तमाशे की परंपराओं को पुनर्जीवित करना है.

यह भी पढ़ें :आज रामनगरी में बनेंगे 2 विश्व रिकॉर्ड, रोशन होंगे 25 लाख दीये, 1100 अर्चक एक साथ करेंगे आरती

ABOUT THE AUTHOR

...view details