आगरा :जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर यमुना किनारे स्थित बटेश्वर धाम मंगलवार रात 51 हजार दीयों से जगमगा उठा. ऐतिहासिक मंदिर श्रृंखला पर जलते दीपकों से यमुना की लहरें झिलमिला उठीं. अद्भुत नजारा देख लोग रोमांचित हो उठे. खूबसूरत नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए होड़ लगी रही. लोगों ने बम भोले के जयकारे में लगाए. जिला पंचायत के दीपोत्सव, पशु और लोक मेला श्रीबटेश्वर नाथ का विधिवत उद्घाटन भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने किया. इधर, आगरा में यमुना आरती स्थल भी 21 हजार दीपकों से जगमगा उठा. यमुना की तलहटी में जलते दीपकों से भव्यता देखते ही बन रही थी.
बता दें कि ब्रज की काशी के नाम से बटेश्वरधाम मशहूर है. ये भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव है. बटेश्वरधाम में यमुना किनारे महादेव के मंदिरों की श्रंखला है. इसकी वजह से बटेश्वर को शिव की नगरी भी कहते हैं. हर साल यहां पर पशु मेला लगता है. इसमें यूपी के साथ ही दूसरे राज्य से पशुपालक और पशु व्यापारी आते हैं. पशु मेला में घोड़ा, ऊंट, गधे, खच्चर समेत अन्य पशुओं को लेकर व्यापारी पहुंच गए हैं. दूर-दराज से लोग भी मेला में पहुंचने लगे हैं. जिसका विधिवत शुभारंभ धनतेरस पर हो गया.
बटेश्वर की आभा ज्यादा भव्य होगी :भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ धार्मिक स्थलों को बढ़ावा दे रहे हैं. इसमें ही बटेश्वर का विकास हो रहा है. जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने बताया कि मेला को भव्य बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. बटेश्वर की आभा के अनुरूप मेला का विस्तार किया जा रहा है. हर साल मेला विकसित हो रहा है. इसका स्वरूप और भी भव्य बनाने की कोशिश है. पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने बताया कि ये प्राचीन मेला है. इसमें व्यवस्था बेहतर करने पर जिला पंचायत काम करेगी. ये मेला अपने पुराने भव्य रूप में रहे.