आगर मालवा: जम्मू कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए जवान बद्रीलाल का बुधवार को उनके पैतृक आवास पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद बद्रीलाल यादव का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर 12:30 पर जिला मुख्यालय स्थित पुराने टोल टैक्स पर पहुंचा. यहां से पार्थिव शव को उनके पैतृक गांव नरवल लाया गया, जहां देर शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
राजौरी में सड़क दुर्घटना में चली गई थी जान
मालाव तहसील निवासी 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव सोमवार को राजौरी में शहीद हो गये थे. उल्लेखनीय है कि राजौरी के कालाकोट के बडोग गांव के पास सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था. बद्रीलाल और सिपाही जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उपचार के दौरान बद्रीलाल ने सोमवार को दम तोड़ दिया था. शहीद बद्रीलाल का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम को जम्मू से इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. वहां से बुधवार सुबह 10 बजे आगर मालवा पंहुचना था, लेकिन इंदौर से आगर के बीच कई जगहों पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के चलते पार्थिव शरीर दोपहर 12:30 पर जिला मुख्यालय पंहुचा.
इसे भी पढ़ें: |