पन्ना: कलेक्टर की जनसुनवाई में सिमरिया तहसील के 30 से ज्यादा लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे. गनियारी गांव के लोगों ने कलेक्टर से मिलकर सेल्समैन पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. आरोप है कि राशन सेल्समैन हितग्राहियों से मशीन में अंगूठा लगवा लेता है लेकिन राशन नहीं देता और राशन की कालाबाजारी कर रहा है.
कई महीनों से नहीं मिल रहा है राशन
आरोप है कि गनियारी गांव में लोगों को सेल्समैन बीते कई महीनों से राशन नहीं दे रहा है. इसकी शिकायत लोगों ने पन्ना कलेक्टर की जनसुनवाई में की, जिसके फौरन बाद जिला ज्वाइंट कलेक्टर कुशल कुमार गौतम ने इस पर संज्ञान लिया. साथ ही आगे की जांच के लिए आवेदन जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी देवेंद्र खोबोरिया को भेज दिया गया.
जहां शिकायत करनी है करो
ग्रामीणों ने पन्ना कलेक्टर की जनसुनवाई में लिखित शिकायत की. इस शिकायत में लिखा गया है, " सेल्समैन ने बीते अगस्त महीने से लेकर नवंबर महीने तक का राशन नहीं दिया है. इससे पहले भी ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सिमरिया तहसीलदार से की थी. तहसीलदार ने नया सेल्समैन नियुक्त कर दिया. हालांकि, नए सेल्समैन ने कहा कि दूसरे दिन राशन बांटा जाएगा. लेकिन, आज तक राशन नहीं बांटा गया. सेल्समैन की ओर से कहा जा रहा है कि जहां शिकायत करनी है करो, राशन नहीं मिलेगा."
ये भी पढ़ें सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर भड़के कलेक्टर, एसडीएम-तहसीलदार को लगाई फटकार मुफ्त में मिलेगा राशन! घर बैठे बस करना होगा ये काम, जानें राशन कार्ड की पूरी प्रॉसेस |
सख्त कार्रवाई करेंगे
ज्वाइंट कलेक्टर ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी देवेंद्र खोबोरिया को मामले की जानकारी दी है. जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या को सुना है. लोगों को भरोसा दिलाया है कि फौरन राशन दिया जाएगा. साथ ही ज्वाइंट कलेक्टर ने सेल्समैन के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई की बात कही है.