ETV Bharat / bharat

गुजरात के सूरत में मॉल की चौथी मंजिल पर लगी आग, दो महिलाओं की मौत - SURAT FIRE

Surat Fire: गुजरात के सूरत में एक मॉल की चौथी मंजिल पर आग लगने से 5 से 6 लोग अंदर फंस गए थे.

Two Women Died in Fire Accident in Citylight area of Surat Gujarat
गुजरात के सूरत में मॉल की चौथी मंजिल पर लगी आग, दो महिलाओं की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2024, 11:05 PM IST

सूरत: गुजरात के सूरत में बुधवार देर शाम को सिटी लाइट इलाके में फॉर्च्यून मॉल की चौथी मंजिल पर एक साथ चल रहे जिम, सैलून और स्पा में अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार, आग लगने से 5 से 6 लोग अंदर फंस गए थे.

हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही आठ से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. साथ ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान दमकलकर्मियों ने सुरक्षा कवच पहनकर चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं बाद में दो महिलाओं के शव भी मिले.

अहम बात यह है कि इस मॉल को फायर सिस्टम को लेकर अग्निशमन विभाग की ओर से दो बार नोटिस दिया गया था. इसके अलावा यह परिसर राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी के कार्यालय के सामने बना है. फिलहाल दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.

साथ ही अग्निशमन विभाग की ओर से कूलिंग ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है. यह आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.

अधिकारियों ने बताया कि जब आग लगी तो वहां स्पा के पांच कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें चार महिलाएं और एक चौकीदार भी शामिल था. धुआं उठते ही दोनों महिलाएं और चौकीदार बाहर की ओर भागे. तभी दो स्टाफ महिलाएं अंदर भाग गईं और बाथरूम का दरवाजा बंद कर लिया. लेकिन आग ज्यादा होने के कारण धुआं फैल गया और दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाओं के शरीर पर जलने के कोई निशान नहीं पाए गए, लेकिन प्राथमिक अनुमान यह है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है.

मालूम हो कि इस जिम के मालिक का नाम शाह नवाज है और स्पा के मालिक का नाम वसीम है. अग्निशमन विभाग के मुताबिक, कॉम्प्लेक्स को पहले नोटिस दिया जा चुका है. हालांकि, नोटिस की वजह का खुलासा नहीं किया गया है. हादसे के वक्त जिम बंद था, सिर्फ स्पा खुला था.

यह भी पढ़ें- बस चलाते समय ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, दूसरी बस से हुई टक्कर, कंडक्टर बना हीरो

सूरत: गुजरात के सूरत में बुधवार देर शाम को सिटी लाइट इलाके में फॉर्च्यून मॉल की चौथी मंजिल पर एक साथ चल रहे जिम, सैलून और स्पा में अचानक आग लग गई. जानकारी के अनुसार, आग लगने से 5 से 6 लोग अंदर फंस गए थे.

हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही आठ से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. साथ ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान दमकलकर्मियों ने सुरक्षा कवच पहनकर चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं बाद में दो महिलाओं के शव भी मिले.

अहम बात यह है कि इस मॉल को फायर सिस्टम को लेकर अग्निशमन विभाग की ओर से दो बार नोटिस दिया गया था. इसके अलावा यह परिसर राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी के कार्यालय के सामने बना है. फिलहाल दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए न्यू सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.

साथ ही अग्निशमन विभाग की ओर से कूलिंग ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है. यह आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.

अधिकारियों ने बताया कि जब आग लगी तो वहां स्पा के पांच कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें चार महिलाएं और एक चौकीदार भी शामिल था. धुआं उठते ही दोनों महिलाएं और चौकीदार बाहर की ओर भागे. तभी दो स्टाफ महिलाएं अंदर भाग गईं और बाथरूम का दरवाजा बंद कर लिया. लेकिन आग ज्यादा होने के कारण धुआं फैल गया और दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाओं के शरीर पर जलने के कोई निशान नहीं पाए गए, लेकिन प्राथमिक अनुमान यह है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है.

मालूम हो कि इस जिम के मालिक का नाम शाह नवाज है और स्पा के मालिक का नाम वसीम है. अग्निशमन विभाग के मुताबिक, कॉम्प्लेक्स को पहले नोटिस दिया जा चुका है. हालांकि, नोटिस की वजह का खुलासा नहीं किया गया है. हादसे के वक्त जिम बंद था, सिर्फ स्पा खुला था.

यह भी पढ़ें- बस चलाते समय ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, दूसरी बस से हुई टक्कर, कंडक्टर बना हीरो

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.