ETV Bharat / state

शिवपुरी में नहीं आई एंबुलेंस, बाइक से हॉस्पिटल जाते समय सड़क पर हुई महिला की डिलीवरी

शिवपुरी में कई बार कॉल करने पर भी नहीं आई एंबुलेंस, गर्भवती महिला को बाइक से हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में हुई डिलीवरी.

SHIVPURI WOMAN DELIVERY ON ROAD
रास्ते में ही हुई महिला की डिलीवरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 10:21 PM IST

शिवपुरी: कोलारस विधानसभा क्षेत्र में समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाने की वजह से रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गई. जब 108 पर कई बार कॉल करने पर भी एंबुलेंस नहीं आई. तब परिजन बाइक पर ही महिला को लेकर हॉस्पिटल जा रहे थे. प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की रास्ते में ही डिलीवरी हो गई. इसके बाद प्रसूता व नवजात को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

बाइक से हॉस्पिटल ले जाते रास्ते में हुई डिलीवरी

मामला बदरवास थाना क्षेत्र के भड़कई पिपरौदा गांव का है. जहां स्थानीय निवासी सीमा (25) पत्नी करण पटेलिया को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. परिजन के अनुसार उन्होंने 108 एंबुलेंस पर कई बार फोन किया. हर बार सामने से जवाब आया कि आने में 1-2 घंटा लगेगा. इधर महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ती जा रही थी. उसे दर्द में देख परिजन बाइक से ही बदरवास हॉस्पिटल ले जाने लगे. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में पड़ने वाले रेलवे अंडरपास में सीमा का प्रसव हो गया. इसके बाद वहां से एक ऑटो की मदद से परिजन प्रसूता और नवजात को बदरवास हॉस्पिटल ले गए.

प्रसूता के भाई ने दी जानकारी (ETV Bharat)

इसे भी पढ़िए:

बैरसिया में प्रसव के दौरान महिला नवजात की मौत मामला, 5 बर्खास्त 1 निलंबित

महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे के अंदर बच्चा!,नार्मल डिलीवरी से जन्मा बच्चा, अब होगी सर्जरी

बीएमओ ने कार्रवाई करने की कही बात

सीमा के भाई मंगीलाल पटेलिया ने बताया कि, "हमने कई बार एंबुलेंस को फोन किया लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की. ऐसे में हम मजबूर होकर सीमा को बाइक से ही हॉस्पिटल ला रहे थे, लेकिन रास्ते में ही डिलीवरी हो गई." इस पूरे मामले में बदरवास बीएमओ चेतन कुशवाह का कहना है कि, "मामला गंभीर है. इस प्रकार की लापरवाही कभी किसी को नहीं बरतनी चाहिए. अगर 108 एंबुलेंस द्वारा ऐसा किया गया है तो मैं पूरे मामले को देखता हूं. वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की जाएगी."

शिवपुरी: कोलारस विधानसभा क्षेत्र में समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाने की वजह से रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गई. जब 108 पर कई बार कॉल करने पर भी एंबुलेंस नहीं आई. तब परिजन बाइक पर ही महिला को लेकर हॉस्पिटल जा रहे थे. प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला की रास्ते में ही डिलीवरी हो गई. इसके बाद प्रसूता व नवजात को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

बाइक से हॉस्पिटल ले जाते रास्ते में हुई डिलीवरी

मामला बदरवास थाना क्षेत्र के भड़कई पिपरौदा गांव का है. जहां स्थानीय निवासी सीमा (25) पत्नी करण पटेलिया को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. परिजन के अनुसार उन्होंने 108 एंबुलेंस पर कई बार फोन किया. हर बार सामने से जवाब आया कि आने में 1-2 घंटा लगेगा. इधर महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ती जा रही थी. उसे दर्द में देख परिजन बाइक से ही बदरवास हॉस्पिटल ले जाने लगे. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में पड़ने वाले रेलवे अंडरपास में सीमा का प्रसव हो गया. इसके बाद वहां से एक ऑटो की मदद से परिजन प्रसूता और नवजात को बदरवास हॉस्पिटल ले गए.

प्रसूता के भाई ने दी जानकारी (ETV Bharat)

इसे भी पढ़िए:

बैरसिया में प्रसव के दौरान महिला नवजात की मौत मामला, 5 बर्खास्त 1 निलंबित

महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे के अंदर बच्चा!,नार्मल डिलीवरी से जन्मा बच्चा, अब होगी सर्जरी

बीएमओ ने कार्रवाई करने की कही बात

सीमा के भाई मंगीलाल पटेलिया ने बताया कि, "हमने कई बार एंबुलेंस को फोन किया लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की. ऐसे में हम मजबूर होकर सीमा को बाइक से ही हॉस्पिटल ला रहे थे, लेकिन रास्ते में ही डिलीवरी हो गई." इस पूरे मामले में बदरवास बीएमओ चेतन कुशवाह का कहना है कि, "मामला गंभीर है. इस प्रकार की लापरवाही कभी किसी को नहीं बरतनी चाहिए. अगर 108 एंबुलेंस द्वारा ऐसा किया गया है तो मैं पूरे मामले को देखता हूं. वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर मामले में कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.