भोपाल : मध्य प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक माने जाने वाली भोपाल सेंट्रल जेल के अंदर मारपीट का मामला सामने आया है. दीपावली के समय जहां मध्य प्रदेश की सभी जिलों को विशेष रूप से अलर्ट रहने के लिए निर्देश दिया जाता है तो वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल ये घटना हो जाती है. इस घटना की शिकायत बुधवार को भोपाल के गांधीनगर थाने में दर्ज की गई है.
आतंकी कनेक्शन के आरोपी से मारपीट
राजधानी भोपाल के गांधीनगर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया, '' सेंट्रल जेल के अंदर ही राजेश नाम के खूंखार कैदी ने आईएसआईएस (ISIS) आतंकियों से तार जुड़े होने के आरोप में जेल में बंद शाहिद पर हमला कर दिया. खूंखार कैदी राजेश पहले भी जेल के अंदर कई वारदात को अंजाम दे चुका है. ISIS से संबंध होने के आरोप में शाहिद को NIA ने जून 2023 में जबलपुर से गिरफ्तार किया था.घटना आज सुबह की है और गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है.''
Read more - छतरपुर पत्थरबाजी कांड का मुख्य आरोपी भोपाल ट्रांसफर, इन वजहों से प्रशासन ने लिया ये एक्शन |
दोनों आरोपी जेल अस्पताल में भर्ती
इधर सेंट्रल जेल प्रबंधन का कहना है कि दोनों आरोपियों का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, इसलिए दोनों को जेल अंदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपी राजेश ने अपनी हथकड़ी से शाहिद के सिर पर हमला किया है. हमले से शाहिद को सिर में चोट लगी है. कोर्ट के निर्देश के बाद शाहिद को जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजेश को भी इलाज के लिए वहीं रखा गया था. बता दें कि जेल में कैदियों के बीच मारपीट की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी जेल के भीतर मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके गंभरी परिणाम भी हुए हैं.