मुंबई: भारत के डबल ओलंपिक मेडलिस्ट और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपने पूर्व कोच क्लॉस बार्टोनिएट्ज के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है. दरअसल नीरज के कोच ने कोचिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया है. इसके बाद भारतीय स्टार ने अपने पूर्व जर्मन कोच क्लॉस बार्टोनिट्ज़ को खास अंदाज में विदाई दी है. उन्होंने अपने सोशळ मीडिया पर पोस्ट करते हुए दिल छू लेने वाली बात कही है. इस दौरन नीरज ने क्लॉस बार्टोनिट्ज़ को धन्यवाद भी दिया है.
नीरज चोपड़ा ने क्लॉस बार्टोनिट्ज़ भावुक अंदाज में दी विदाई
बार्टोनिएट्ज के नेत्रत्व में नीरज चोपड़ा ने टोक्यो 2020 में ओलंपिक स्वर्ण और पेरिस 2024 में रजत जीतने के अलावा 2022 में डायमंड लीग खिताब और 2023 में विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन इसके बाद नीरज का प्रदर्शन नीचे गिरा था. इसके बाद दोनों अलग हो गए थे. इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2018 में हुई थी.
बुधवार को चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर बार्टोनिएट्ज के लिए एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट लिखी. चोपड़ा ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'मैं यह नहीं जानता कि कहां से शुरू करूं. कोच, आप मेरे लिए सिर्फ़ एक गुरु से कहीं बढ़कर हैं. आपने जो कुछ भी सिखाया है, उससे मुझे एक एथलीट और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद मिली है. आपने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि मैं हर प्रतियोगिता के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार रहूं.
नीरज ने लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज
चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया आगे कहा, 'आप चोट के दौरान मेरे साथ खड़े रहे. आप उतार-चढ़ाव के दौरान भी मेरे साथ रहे और आप और भी ज़्यादा मेरे साथ रहे. आप स्टैंड में सबसे शांत लोगों में से एक थे, लेकिन जब मैं थ्रो करता था, तो आपके शब्द मेरे कानों में सबसे ज़्यादा गूंजते थे. मैं हमारे बीच की शरारतों और हंसी को याद करूंगा, लेकिन सबसे ज़्यादा मैं एक टीम के रूप में अमेरिका को याद करूंगा'.
I write this without knowing where to begin.
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) November 6, 2024
Coach, you are more than just a mentor to me. Everything you taught has helped me grow both as an athlete and person. You have gone out of your way to make sure I was mentally and physically prepared for every competition. You stood… pic.twitter.com/kJxaPqmHmm
चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा, 'मेरी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. मुझे अपने सफर का हिस्सा बनने की अनुमति देने के लिए धन्यवाद. चोपड़ा ने लिखा, 'कोच, रिटायरमेंट की शुभकामनाएं', आपको बात दें कि इस दौरान नीरज चोपड़ा ने अपने कोच के साथ एक शानदार वीडियो भी शेयर की है, जिसमें कोच के साथ उनके कुछ खास पर नजर आ रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें : नीरज चोपड़ा की मां ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद |