जबलपुर। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने एक स्कूटी सवार दंपती को इतनी भीषण टक्कर मारी कि उनका ढाई साल का बच्चा 15 फीट दूर उछल गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. इसके बाद वाहन चालक ने स्कूटी के ऊपर से गाड़ी निकाली और फरार हो गया. इससे गुस्साये लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बुधवार सुबह कोतवाली थाने के सामने धरना दिया. लोगों ने तुरंत आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग की.
देर रात स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर
जबलपुर शहर का ट्रैफिक बेलगाम होता जा रहा है. खासतौर पर एसयूवी गाड़ियां चलाने वाले लोग सड़कों को रेस ट्रैक की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. इस वजह से हादसे हो रहे हैं. जबलपुर की तमरयाई इलाके में रहने वाले सौरभ अग्रवाल अपनी पत्नी सुरभि अग्रवाल और ढाई साल के बच्चे प्रणीत के साथ ऐसी ही एक तेज रफ्तार गाड़ी का शिकार हो गए. ये घटना जबलपुर के उखरी चौराहे के पास की है. सौरभ अग्रवाल बताते हैं "उनकी पत्नी स्कूटी चला रही थी और वह उनके पीछे बच्चे के साथ बैठे हुए थे. पीछे से एक स्कॉर्पियो तेजी से आई और उनकी गाड़ी में टक्कर मारी."
ALSO READ : भोपाल में भयानक हादसे में दो मेडिकल छात्रों की मौत, एक की आंख निकलकर दूर जा गिरी मुरैना में बस से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, रोते बिलखते परिजन ने किया सड़क जाम |
हादसे के बाद स्कूटी के ऊपर से निकल गई स्कॉर्पियो
पीड़ित का कहना है "इस हादसे में बच्चा लगभग 15 फीट दूर फिंक गया. इसके बाद भी बेरहम स्कॉर्पियो ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी बल्कि वह तेजी से हमारी गाड़ी के ऊपर से चलाते हुए निकल गया." जब अग्रवाल दंपती ने उठकर प्रणीत को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. दोनों पति-पत्नी घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने स्कॉर्पियो का नंबर नोट कर लिया है, जोकि mp20 ca 4438 बताया जा रहा है. घटना मंगलवार देर रात लगभग 2 बजे की है. कुकरी पुलिस चौकी इस मामले की तहकीकात कर रही है और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.