ETV Bharat / state

उज्जैन में 12 नवंबर को VVIP दौरा, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे कालिदास समारोह का शुभारंभ

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 नवंबर को उज्जैन दौरे पर होंगे. वे कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे और बाब महाकाल का भी दर्शन करेंगे.

12 NOV VICE PRESIDENT UJJAIN VISIT
12 नवंबर को उज्जैन दौरे पर होंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 6, 2024, 8:06 PM IST

उज्जैन: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 नवंबर को उज्जैन पहुंचेंगे. वे यहां कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे महाकाल मंदिर का भी दर्शन करेंगे. जिला प्रशासन उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. कलेक्टर नीरज सिंह ने बुधवार को मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. वहीं, मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने भी कर्मचारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की.

उज्जैन में 2 घंटे के प्रवास पर होंगे उप राष्ट्रपति

जानकारी के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आगमन 12 नवंबर को दोपहर 2 बजे होने की संभावना है और शाम 4 बजे वापस लौट जाएंगे. हालांकि, मिनट टू मिनट कार्यक्रम की पुष्टि अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि वे दोपहर 2 बजे महाकाल मंदिर पहुंचेंगे और फिर 3 बजे कालिदास एकेडमी में उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे.

उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

राजसी ठाठ-बाट में बाबा महाकाल, धारण किया मनमहेश का रूप, कार्तिक मास की निकली पहली सवारी

महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसादी पैकेट में फिर हुआ बदलाव, जानें अब कैसी होगी डिजाइन

महाकाल मंदिर में विशेष तैयारियां शुरू

महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि "उप राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उप राष्ट्रपति नंदी द्वार से प्रवेश करेंगे और महाकाल लोक का अवलोकन करते हुए मंदिर में पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा और रंगोली भी बनाई जाएगी. गर्भगृह से दर्शन की सुविधा के लिए उनके वस्त्र बदलने हेतु एक विशेष कक्ष भी तैयार किया जा रहा है."

उज्जैन: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 नवंबर को उज्जैन पहुंचेंगे. वे यहां कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वे महाकाल मंदिर का भी दर्शन करेंगे. जिला प्रशासन उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. कलेक्टर नीरज सिंह ने बुधवार को मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. वहीं, मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने भी कर्मचारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की.

उज्जैन में 2 घंटे के प्रवास पर होंगे उप राष्ट्रपति

जानकारी के अनुसार उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आगमन 12 नवंबर को दोपहर 2 बजे होने की संभावना है और शाम 4 बजे वापस लौट जाएंगे. हालांकि, मिनट टू मिनट कार्यक्रम की पुष्टि अभी बाकी है. बताया जा रहा है कि वे दोपहर 2 बजे महाकाल मंदिर पहुंचेंगे और फिर 3 बजे कालिदास एकेडमी में उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे.

उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

राजसी ठाठ-बाट में बाबा महाकाल, धारण किया मनमहेश का रूप, कार्तिक मास की निकली पहली सवारी

महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसादी पैकेट में फिर हुआ बदलाव, जानें अब कैसी होगी डिजाइन

महाकाल मंदिर में विशेष तैयारियां शुरू

महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि "उप राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए विशेष तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उप राष्ट्रपति नंदी द्वार से प्रवेश करेंगे और महाकाल लोक का अवलोकन करते हुए मंदिर में पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया जाएगा. इसके साथ ही मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा और रंगोली भी बनाई जाएगी. गर्भगृह से दर्शन की सुविधा के लिए उनके वस्त्र बदलने हेतु एक विशेष कक्ष भी तैयार किया जा रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.