कुल्लू: कुछ दिन पहले हुई बर्फबारी के चलते लाहौल-स्पीति, मनाली में ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. घाटी में मौसम साफ होते ही लाहौल व मनाली के बर्फ से ढके पहाड़ चांदी की तरह चमक उठे हैं. वहीं, बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं. पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है. पर्यटन कारोबारी और स्थानीय लोग बेसब्री से बर्फबारी का इतंजार कर रहे थे.
पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दरें में बिछी बर्फ की परत पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गई है. यहां पर्यटक बर्फ के बीच खेलने का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि बीते शनिवार को लाहौल के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों सहित घाटी की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ है. ताजा हिमपात के बाद घाटी के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है और मौसम ठंडा हो गया है.
मनाली के पर्यटन कारोबारी पूर्ण, वेद राम, रोशन व जगदीश ने बताया कि, 'रोहतांग के साथ लगती ऊंची पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, जिससे घाटी का सौंदर्य और भी ज्यादा निखर गया है. पहाड़ों पर शनिवार को गिरी बर्फ के बाद सुबह धूप खिलते ही वादियों में निखार आया गया और रोहतांग में बिछी हल्की परत पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गई है.'मनाली के होटल कारोबारी रवि व्यास, राजू, बंशी, शम्भू, हैप्पी व इंद्र ने बताया कि, 'ताजा हिमपात से मनाली में पर्यटन कारोबार गति पकड़ेगा. विंटर सीजन के भी अब गति पकड़ने की उम्मीद है.
होटल एसोसिएशन के निवर्तमान उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि, 'विंटर सीजन के गति पकड़ने की उम्मीद जगी है. मंगलवार को पर्यटकों ने रोहतांग दर्रे पर जमी बर्फ के बीच खूब मौज मस्ती की है.'
ये भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फ में गाड़ी चलाते समय एक्सीडेंट से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल, क्या आपको है मालूम