शिमला: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कुछ महीने पहले पूरी हुई चुनाव प्रक्रिया के बाद मंगलवार देर शाम को अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु ने जिला शिमला के रोहड़ू से संबंध रखने वाले छतर सिंह ठाकुर को हिमाचल युवा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के आदेश जारी किए.
इस बारे में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की ओर से पत्र जारी किया गया है. हिमाचल में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के लिए पूर्ण हुई चुनाव प्रक्रिया में तीन नाम शॉर्ट लिस्ट किए गए थे जिसमें सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले छतर सिंह ठाकुर दूसरे नंबर पर रहे. अखिल अग्निहोत्री व मत हासिल करने में तीसरे स्थान पर रहे राहुल चौहान के बीच अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला था. इन तीनों के नामों को शॉर्टलिस्ट करके दिल्ली भेजा गया था जहां से अब सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले छतर सिंह ठाकुर के नाम पर मुहर लगी है.
सीएम सुक्खू के हैं करीबी
ये चयन मंगलवार को दिल्ली में साक्षात्कार के बाद किया गया है. जिला शिमला के रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले छतर सिंह ठाकुर एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष भी रहे हैं. उनकी गिनती प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी के तौर पर होती है. प्रदेश में बीते दिनों हुई चुनाव प्रक्रिया के तहत छतर सिंह ठाकुर को 60 हजार वोट प्राप्त हुए थे. इस दौरान दूसरे नंबर पर थे. ऊना के अखिल अग्निहोत्री को 37 हजार व सिरमौर के राहुल चौहान को 15 हजार वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें: क्या पुलिस कांस्टेबल काट सकता है आपकी गाड़ी का चालान, चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर क्या लगता है जुर्माना?