बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संजना पांडेय बनी TRP क्वीन, तोड़ा 3 साल का रिकॉर्ड, फिल्म 'हर घर की यही कहानी' की आई छप्पर फाड़ रेटिंग - Actress Sanjana Pandey - ACTRESS SANJANA PANDEY

Actress Sanjana Pandey: भोजपुरी अभिनेत्री संजना पांडेय ने एक बार फिर से अपनी काबलियत साबित की है. संजन पांडेय की भोजपुरी फिल्म 'हर घर की यही कहानी' ने जीआरपी का रिकॉर्ड बनाया है. इसे 33.5 जीआरपी मिले हैं.

संजना पांडेय बनी टीआरपी क्वीन
संजना पांडेय बनी टीआरपी क्वीन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 3:56 PM IST

पटना: टीवी और फिल्म जगत की मशहूर भोजपुरी अदाकारा संजना पांडेयने एक बार फिर से अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. बी 4 यू पिक्चर्स प्रस्तुत उनकी फिल्म 'हर घर की यही कहानी' ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाते हुए 33.5 जीआरपी (ग्रॉस रेटिंग पॉइंट्स) प्राप्त किया है, जिससे उन्होंने पिछले 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह अब तक सबसे अधिक देखी गई भोजपुरी फिल्म बन गई है.

संजना पांडेय बनी टीआरपी क्वीन: इससे पहले भी उनकी फिल्म कॉरपोरेट बहू, सेनुर, बहु रानी- सास महारानी, दुआ ब्याह का जलवा टीवी पर देखने को मिला है. इन फिल्मों में भी संजना के अभिनय को खूब सराहा जा चुका है. संजना पांडेय, जो अपनी अदाकारी और टीआरपी में शीर्ष पर बने रहने के लिए जानी जाती हैं, ने इस फिल्म के जरिए से एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सही मायने में टीआरपी क्वीन हैं. 'हर घर की यही कहानी' की सफलता ने उन्हें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.

फिल्म 'हर घर की यही कहानी' को 33.5 GRP (ETV Bharat)

'हर घर की यही कहानी' को मिली 33.5 जीआरपी: फिल्म में पारिवारिक कहानी को संजीदगी से प्रस्तुति है. इसके निर्माता संदीप सिंह और अरविंद अग्रवाल हैं, जबकि इश्तियाक शेख बंटी ने फिल्म को निर्देशित किया है. 'हर घर की यही कहानी' एक पारिवारिक ड्रामा है जो समाज की सच्चाई और रिश्तों की गहराई को बखूबी दर्शाती है. दर्शकों ने फिल्म की कहानी, निर्देशन और संजना पांडेय की बेहतरीन अदाकारी की खूब सराहना की है.फिल्म के गीत संगीत भी दर्शकों को बेहद पसंद आए है. दर्शक फिल्म से खुद को कनेक्ट कर पा रही हैं, इसलिए भी फिल्म को खूब सराहा जा रहा है.

संजना पांडेय बनी टीआरपी क्वीन (ETV Bharat)

तोड़ा 3 साल का रिकॉर्ड:संजना की आने वाली फिल्में लक्ष्मी तेरे आंगन की,एक रजाई तीन लुगाई, हमर सासुजी महान,गवनवा के साड़ी है. संजना पांडेय ने अपनी इस सफलता के लिए अपने प्रशंसकों और टीम का आभार व्यक्त किया है और कहा कि यह उपलब्धि उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है.

इसे भी पढ़ें-गोपालगंज की बेटी संजना पांडेय ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मनवाया अपने अभिनय का लोहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details