हैदराबाद: 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' से टकरा रही है. सुकुमार की निर्देशित फिल्म के आगे वरुण धवन की फिल्म फुस्स होती दिख रही है. हालांकि 'बेबी जॉन' ने ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की, लेकिन, दूसरे दिन वरुण धवन की नई फिल्म में भारी गिरावट दर्ज की गई.
'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
सैकनिल्क के अनुसार, 'बेबी जॉन' को ओपनिंग डे पर क्रिसमस हॉलिडे का फायदा मिला. इसने भारत में 11.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की. दूसरे दिन यानी गुरुवार को कलेक्शन में भारी गिरावट आई, और फिल्म ने शुरुआती अनुमान के अनुसार केवल 4.5 करोड़ रुपये ही कमाए. फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी लगभग 11.09 प्रतिशत रही.
चूंकि फिल्म बुधवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, इसलिए इसके पास अभी भी अपने नंबरों को पकड़ने के लिए वीकेंड है. अगर फिल्म में कोई उछाल नहीं आता है, तो फिल्म 50 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन के साथ ही खत्म हो सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म बनाने में मेकर्स ने कुल 160 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अपने बजट को ध्यान में रखते हुए, बेबी जॉन को बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के लिए कम से कम 190-200 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी.
'पुष्पा 2'-'मुफासा' कलेक्शन
वरुण धवन की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें एक साउथ इंडियन फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' और दूसरी डिज्नी फिल्म 'मुफासा: द लॉयन किंग' है. 5 दिसंबर को रिलीज अल्लू अर्जुन की फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन हो चुके हैं. इन 22 दिनों में सुकुमार की निर्देशित फिल्म ने भारत में 1119 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. जबकि दुनियाभर में इसने 1705 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यह फिल्म हिंदी बेल्ट में भी धमाल मचा रही हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 738 करोड़ रुपये कमाए हैं.
मुफासा द लॉयन किंग की बात करें तो यह फिल्म भारत में 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही हैं. सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, इसने 1 हफ्ते में 74.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं शाहरुख खान की डबिंग फिल्म ने 25 करोड़ रुपये कमाए हैं.