नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इस बीच, दिल्ली की बिजवासन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहलोत ने मंदिर में दर्शन किए. भाजपा प्रत्याशी कैलाश गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है और दिल्ली वालों ने बदलाव की राजनीति को लेकर ही मतदान किया है.
कैलाश गहलोत ने कहा, "दिल्ली की जनता में इस बार के चुनाव को लेकर बहुत उत्साह था, क्योंकि वे बदलाव चाह रहे थे. पिछले 10 सालों से आम आदमी के जो काम नहीं हो पा रहे थे, लोगों ने उसी बदलाव के लिए वोट किया है. आज का दिन हमारे और दिल्ली की जनता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दिल्ली की जनता सीवर, पानी की समस्या समेत कई मुद्दों से जूझ रही है. इसलिए दिल्ली में भाजपा की सरकार आना बहुत जरूरी है. मुझे यकीन है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आएगी."
Delhi: BJP candidate from the Bijwasan Assembly seat, Kailash Gahlot, says, " this time, a double-engine government is being formed, and the bjp is set to form a government in delhi with a full majority. heartiest congratulations and many thanks to the people of delhi..." pic.twitter.com/OCUUoR6Euf
— IANS (@ians_india) February 8, 2025
बता दें कि दिल्ली में 19 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती की जा रही है. आज 699 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा. इससे पहले 7 फरवरी को चुनाव आयोग ने दिल्ली में पड़े कुल मतदान का आंकड़ा पेश किया था. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर कुल 60.54 फीसदी मतदान हुआ था. अधिकतर एग्जिट पोल में 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी का अनुमान लगाया गया है. पार्टी आसानी से 36 सीटों के बहुमत के आंकड़े को छू सकती है और उससे 10-15 सीटें अधिक जीत सकती है. इस तरह वह अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप को सत्ता से बाहर कर सकती है.
हालांकि, कांग्रेस को अधिकतम 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है. दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में दबदबा बनाने वाली आप ने 2020 के चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें जीतीं. दिल्ली में 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही और इस बार भी उसका प्रदर्शन ऐसा ही रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: