मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया): बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा देखने के लिए मिला, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज और मेलबर्न के शतकवीर स्टीव स्मिथ कुछ ऐसे आउट हुए कि मैदान पर मौजूद सभी दर्शक हैरान रह गए.
आकाश दीप ने स्टीव स्मिथ को चौंकाया
इस मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 114वां ओवर भारतीय पेसर आकाश दीप डालने के लिए आए. इस ओवर की पहली गेंद आकाश ने स्मिथ को लेग स्टंप की ओर शॉर्ट बॉल डाली. इस गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लेग साइट की ओर हटकर कट शॉल लगाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. गेंद उनके बल्ले से लगी और फिर उनकी कमर से जा टकराई.
What happened there?! 😅
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 27, 2024
A wonderful innings by #SteveSmith ends in the most bizarre fashion! #AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 2 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/s9fbEmh33v
इसके बाद गेंद पिच पर गिर गई और तीन टप्पा लेने के बाद स्टंप से जाकर लगी. इसके साथ ही स्मिथ की गिल्लियां बिखर गईं और उन्हें आउट होकर पवेलियन जाना पड़ गया. इस मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली. स्मिथ ने 197 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 140 रनों की शानदार पारी खेली.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 27, 2024
Australia are all out for 474 runs.
4/99 - Jasprit Bumrah
3/78 - Ravindra Jadeja
Scorecard - https://t.co/MAHyB0FTsR… #AUSvIND pic.twitter.com/IHyCweNUV1
कैसा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की शतक के चलते पहली पारी में 122.4 ओवर में 474 रन बनाए. स्मिथ के अलावा सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57), मार्नश लाबुशेन (72) और पैट कमिंस (49) रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, रविंद्र जडेजा ने 3, आकाश दीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया. अब तक भारतीय टीम पहली पारी में 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 35 रन बना चुकी है. रोहित शर्मा 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने.