ETV Bharat / sports

ये क्या हुआ! आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने चला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, 3 टप्पों के बाद गेंद ने किया काम तमाम - IND VS AUS 4TH TEST

बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हो रही है. मैच में कुछ ऐसा हुआ जो आपको चौंका देगा.

IND vs AUS 4th Test
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल स्टार्क (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 27, 2024, 9:41 AM IST

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया): बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा देखने के लिए मिला, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज और मेलबर्न के शतकवीर स्टीव स्मिथ कुछ ऐसे आउट हुए कि मैदान पर मौजूद सभी दर्शक हैरान रह गए.

आकाश दीप ने स्टीव स्मिथ को चौंकाया
इस मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 114वां ओवर भारतीय पेसर आकाश दीप डालने के लिए आए. इस ओवर की पहली गेंद आकाश ने स्मिथ को लेग स्टंप की ओर शॉर्ट बॉल डाली. इस गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लेग साइट की ओर हटकर कट शॉल लगाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. गेंद उनके बल्ले से लगी और फिर उनकी कमर से जा टकराई.

इसके बाद गेंद पिच पर गिर गई और तीन टप्पा लेने के बाद स्टंप से जाकर लगी. इसके साथ ही स्मिथ की गिल्लियां बिखर गईं और उन्हें आउट होकर पवेलियन जाना पड़ गया. इस मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली. स्मिथ ने 197 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 140 रनों की शानदार पारी खेली.

कैसा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की शतक के चलते पहली पारी में 122.4 ओवर में 474 रन बनाए. स्मिथ के अलावा सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57), मार्नश लाबुशेन (72) और पैट कमिंस (49) रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, रविंद्र जडेजा ने 3, आकाश दीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया. अब तक भारतीय टीम पहली पारी में 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 35 रन बना चुकी है. रोहित शर्मा 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने.

ये खबर भी पढ़ें : स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में शतक ठोक मचाई तबाही, जो रूट और विराट कोहली को पीछे छोड़ रचा इतिहास

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया): बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा देखने के लिए मिला, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज और मेलबर्न के शतकवीर स्टीव स्मिथ कुछ ऐसे आउट हुए कि मैदान पर मौजूद सभी दर्शक हैरान रह गए.

आकाश दीप ने स्टीव स्मिथ को चौंकाया
इस मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का 114वां ओवर भारतीय पेसर आकाश दीप डालने के लिए आए. इस ओवर की पहली गेंद आकाश ने स्मिथ को लेग स्टंप की ओर शॉर्ट बॉल डाली. इस गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लेग साइट की ओर हटकर कट शॉल लगाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. गेंद उनके बल्ले से लगी और फिर उनकी कमर से जा टकराई.

इसके बाद गेंद पिच पर गिर गई और तीन टप्पा लेने के बाद स्टंप से जाकर लगी. इसके साथ ही स्मिथ की गिल्लियां बिखर गईं और उन्हें आउट होकर पवेलियन जाना पड़ गया. इस मैच में उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली. स्मिथ ने 197 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 140 रनों की शानदार पारी खेली.

कैसा रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की शतक के चलते पहली पारी में 122.4 ओवर में 474 रन बनाए. स्मिथ के अलावा सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57), मार्नश लाबुशेन (72) और पैट कमिंस (49) रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, रविंद्र जडेजा ने 3, आकाश दीप ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया. अब तक भारतीय टीम पहली पारी में 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 35 रन बना चुकी है. रोहित शर्मा 3 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने.

ये खबर भी पढ़ें : स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न में शतक ठोक मचाई तबाही, जो रूट और विराट कोहली को पीछे छोड़ रचा इतिहास
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.