मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 135 अंकों की उछाल के साथ 78,607.62 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,801.40 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, ट्रेंट और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओएनजीसी, टीसीएस, एलएंडटी, हिंडाल्को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
गुरुवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 00 अंकों की उछाल के साथ 78,472.48 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,750.20 पर बंद हुआ. कारोबार के अंतिम घंटों के दौरान स्थिर रहा.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किए. सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, एनर्जी, फार्मा, रियल्टी, पीएसयू बैंक में खरीदारी देखने को मिली, जबकि मेटल, एफएमसीजी, मीडिया में बिकवाली देखने को मिली.