हैदराबाद: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात निधन हो गया. उनके निधन से पूरा देश स्तब्ध है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें याद किया है. केंद्र सरकार ने 7 दिन के शोक की घोषणा की है. वहीं, सारे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच चुका है, जहां श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने भी शोक के चलते अपनी स्थापना दिवस के सारे कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं. सभी नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. अब सवाल यह उठता है कि राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कैसे, कहां और कब होता है. आइये जानते हैं.
The Government of India has cancelled all programs scheduled for today and has declared a national mourning of 7 days on the demise of Dr Manmohan Singh. His last rites will be conducted with full state honours.
— ANI (@ANI) December 27, 2024
जैसे कि सबको पता है कि मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. इसलिए उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से होगा. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी.
सूत्रों से पता चला है कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के किसी खास स्थान पर होगा. यह भी पता चला है कि राजघाट के पास उनके लिए अलग से समाधि स्थल बनाया जाएगा. जैसे पं. नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के लिए बनाया गया है. इसके लिए डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार से बात करके ही फैसला लिया जाएगा. वहीं, कई बार ऐसा भी होता है नेताओं का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर में भी किया जाता है. ऐसी संभावना है कि आज शाम तक इसका ऐलान हो जाएगा.
अब जानते हैं क्या होता है राजकीय सम्मान
देश के किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाता है. सबसे पहले राजकीय शोक की घोषणा की जाती है. उसके बाद अंतिम संस्कार से पहले पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाता है. फिर 21 तोपों की सलामी दी जाती है. शोक के दौरान पूरे देश में तिरंगे को आधा झुका दिया जाता है. इस दौरान कोई भी सरकारी आयोजन नहीं किए जाते हैं. इसके साथ-साथ आखिरी विदाई भी सरकारी प्रोटोकॉल के तहत दी जाती है.
पढ़ें: मनमोहन सिंह का निधन: मोदी सरकार ने बुलाई कैबिनेट बैठक, सारे कार्यक्रम रद्द