ETV Bharat / bharat

कैसे होता है राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, जानें पूरी डिटेल - MANMOHAN SINGH DEATH

देश में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई है. इस दौरान कोई भी सरकारी आयोजन नहीं किया जाता.

LAST RITES OF EX PM MANMOHNA SINGH
मनमोहन सिंह का निधन (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2024, 9:50 AM IST

हैदराबाद: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात निधन हो गया. उनके निधन से पूरा देश स्तब्ध है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें याद किया है. केंद्र सरकार ने 7 दिन के शोक की घोषणा की है. वहीं, सारे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच चुका है, जहां श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने भी शोक के चलते अपनी स्थापना दिवस के सारे कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं. सभी नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. अब सवाल यह उठता है कि राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कैसे, कहां और कब होता है. आइये जानते हैं.

जैसे कि सबको पता है कि मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. इसलिए उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से होगा. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी.

सूत्रों से पता चला है कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के किसी खास स्थान पर होगा. यह भी पता चला है कि राजघाट के पास उनके लिए अलग से समाधि स्थल बनाया जाएगा. जैसे पं. नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के लिए बनाया गया है. इसके लिए डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार से बात करके ही फैसला लिया जाएगा. वहीं, कई बार ऐसा भी होता है नेताओं का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर में भी किया जाता है. ऐसी संभावना है कि आज शाम तक इसका ऐलान हो जाएगा.

अब जानते हैं क्या होता है राजकीय सम्मान
देश के किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाता है. सबसे पहले राजकीय शोक की घोषणा की जाती है. उसके बाद अंतिम संस्कार से पहले पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाता है. फिर 21 तोपों की सलामी दी जाती है. शोक के दौरान पूरे देश में तिरंगे को आधा झुका दिया जाता है. इस दौरान कोई भी सरकारी आयोजन नहीं किए जाते हैं. इसके साथ-साथ आखिरी विदाई भी सरकारी प्रोटोकॉल के तहत दी जाती है.

पढ़ें: मनमोहन सिंह का निधन: मोदी सरकार ने बुलाई कैबिनेट बैठक, सारे कार्यक्रम रद्द

हैदराबाद: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात निधन हो गया. उनके निधन से पूरा देश स्तब्ध है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें याद किया है. केंद्र सरकार ने 7 दिन के शोक की घोषणा की है. वहीं, सारे कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच चुका है, जहां श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने भी शोक के चलते अपनी स्थापना दिवस के सारे कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं. सभी नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. अब सवाल यह उठता है कि राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कैसे, कहां और कब होता है. आइये जानते हैं.

जैसे कि सबको पता है कि मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. इसलिए उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से होगा. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बात की जानकारी दी.

सूत्रों से पता चला है कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली के किसी खास स्थान पर होगा. यह भी पता चला है कि राजघाट के पास उनके लिए अलग से समाधि स्थल बनाया जाएगा. जैसे पं. नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के लिए बनाया गया है. इसके लिए डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार से बात करके ही फैसला लिया जाएगा. वहीं, कई बार ऐसा भी होता है नेताओं का अंतिम संस्कार उनके गृह नगर में भी किया जाता है. ऐसी संभावना है कि आज शाम तक इसका ऐलान हो जाएगा.

अब जानते हैं क्या होता है राजकीय सम्मान
देश के किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाता है. सबसे पहले राजकीय शोक की घोषणा की जाती है. उसके बाद अंतिम संस्कार से पहले पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाता है. फिर 21 तोपों की सलामी दी जाती है. शोक के दौरान पूरे देश में तिरंगे को आधा झुका दिया जाता है. इस दौरान कोई भी सरकारी आयोजन नहीं किए जाते हैं. इसके साथ-साथ आखिरी विदाई भी सरकारी प्रोटोकॉल के तहत दी जाती है.

पढ़ें: मनमोहन सिंह का निधन: मोदी सरकार ने बुलाई कैबिनेट बैठक, सारे कार्यक्रम रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.