धौलपुर. जिले के सभी पुलिस थानों की टीम ने बुधवार को अवैध खनन के खिलाफ पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 29 खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी को जब्त किया है. इसके साथ पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध परिवहन करने वाले वाहनों को भी जब्त किया है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश के निर्देश में संभाग स्तरीय अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था. रात 1 बजे से धौलपुर पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ सुनियोजित तरीके से अभियान की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी पुलिस थानों की 53 टीमों का गठन कर 261 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. उन्होंने बताया कि 29 खनन माफियाओं को गिरफ्तार कर 24 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा अवैध खनन करते हुए 24 ट्रैक्टर-ट्रॉली, बजरी से भरे हुए दो ट्रक, एक क्रेन मशीन, एक एलएनटी मशीन एवं एक कंप्रेसर मशीन को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 300 टन बजरी एवं 32 टन अवैध पत्थर को भी जब्त किया है.