डूंगरपुरः जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के झोंथरी गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार मामा-भांजे की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य युवक की जिसकी हालत गंभीर थी उसकी भी देर रात अस्पताल में मौत हो गई.
डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के कांस्टेबल डी सी मीणा ने बताया कि झोंथरी गांव के आगे मोड़ पर सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने पर एक बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी और बाइक से करीब सौ फीट दूर एक बालक और दो युवक लहूलुहान हालत में पड़े थे. तीनों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया , जहां डॉक्टर्स ने गुजरात के सायरा निवासी 14 वर्षीय भव्य सुवेरा और उसके मामा मड़कोला निवासी चिराग परमार को मृत घोषित कर दिया. चौरासी थाना क्षेत्र के झोंथरी गांव के पास एक बाइक बाइक एक्सीडेंट में मामा भांजे के साथ ही तीसरे युवक की भी देर रात को मौत हो गई. तीनों के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है.
पढ़ेंः भीषण सड़क हादसा: खाली गैस टैंकर से टकराई जीप, 2 की मौके पर हुई मौत
चौरासी थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि जयनारायण पुत्र भीमाराम परमार मीणा निवासी झोथरी फला मड़कोला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया की उसका बेटा चिराग परमार (19), भांजा भव्यराज सुवेरा (15) पुत्र दिलीप सुवेरा निवासी रामपुर मेवाड़ा ओर उनका दोस्त रवि कुमार रोत (21) पुत्र महिपाल रोत निवासी डोल कुंजेला पगारा तीनों बाइक लेकर झोथरी से करावाड़ा की ओर जा रहे थे. झोंथरी बस स्टैंड से आगे जाते ही पुलिया के पास पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. घटना के बाद तीनों को डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए. डॉक्टर ने जांच के बाद मामा चिराग ओर भांजे भव्यराज को मृत घोषित कर दिया था. जबकि घायल रवि कुमार को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. देर रात को रवि कुमार की भी मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.