ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश के रहने वाले दंपती ने बेंगलुरु में अपने दो बच्चों को दिया जहर, फिर खुद भी कर लिया सुसाइड - BENGALURU TRIPPLE DEATH CASE

उत्तर प्रदेश के रहने वाले दंपती ने बेंगलुरु में बच्चों को जहर दिया और बाद में दोनों ने आत्महत्या कर ली.

-The couple killed their two children and died later in Bengaluru
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2025, 7:10 PM IST

Updated : Jan 6, 2025, 7:40 PM IST

बेंगलुरु: उत्तर प्रदेश के रहने वाले दंपती ने अपने दो बच्चों को जहर देकर जान से मार डाला. उसके बाद में दोनों ने सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, खराब आर्थिक स्थिति की वजह से दंपती ने यह भयानक कदम उठाया होगा.

मृतकों की पहचान अनूप (38), उनकी पत्नी राखी (35), पांच और दो साल के बच्चों के रूप में हुई है. सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की. पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि दंपती ने अपने बच्चों को जहर दिया और बाद में दोनों ने आत्महत्या कर ली.

up news
दंपती ने बेंगलुरु में अपने दो बच्चों को दिया जहर, खुद भी मौत को लगाया गले (ETV Bharat)

प्रयागराज ( पहले इलाहाबाद) के रहने वाले अनूप एक निजी सॉफ्टवेयर कंसल्टेशन कंपनी के कर्मचारी थे. वे बेंगलुरु में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे. पुलिस को इस घटना पर संदेह है कि परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उन्होंने यह फैसला लिया होगा.

डीसीपी शेखर एच टी ने बताया कि, पुलिस ने परिवार वालों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है और वे शाम तक बेंगलुरु आ सकते हैं. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें: 500 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 19 साल की युवती, बचाव अभियान जारी

बेंगलुरु: उत्तर प्रदेश के रहने वाले दंपती ने अपने दो बच्चों को जहर देकर जान से मार डाला. उसके बाद में दोनों ने सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन की सीमा में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, खराब आर्थिक स्थिति की वजह से दंपती ने यह भयानक कदम उठाया होगा.

मृतकों की पहचान अनूप (38), उनकी पत्नी राखी (35), पांच और दो साल के बच्चों के रूप में हुई है. सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की. पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया कि दंपती ने अपने बच्चों को जहर दिया और बाद में दोनों ने आत्महत्या कर ली.

up news
दंपती ने बेंगलुरु में अपने दो बच्चों को दिया जहर, खुद भी मौत को लगाया गले (ETV Bharat)

प्रयागराज ( पहले इलाहाबाद) के रहने वाले अनूप एक निजी सॉफ्टवेयर कंसल्टेशन कंपनी के कर्मचारी थे. वे बेंगलुरु में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहे थे. पुलिस को इस घटना पर संदेह है कि परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उन्होंने यह फैसला लिया होगा.

डीसीपी शेखर एच टी ने बताया कि, पुलिस ने परिवार वालों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है और वे शाम तक बेंगलुरु आ सकते हैं. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. वहीं, इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें: 500 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 19 साल की युवती, बचाव अभियान जारी

Last Updated : Jan 6, 2025, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.