सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र में विशेष किशोर पुलिस इकाई, बचपन बचाओ आंदोलन एवं बेला थाना की संयुक्त टीम द्वारा बाल श्रम के खिलाफ सघन अभियान चलाकर आठ बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया है. साथ ही मजदूरी करवाने वाले नियोजकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है.
मोटर गैरेज में की गई छापेमारी:बेला थाना क्षेत्र के विभिन्न दुकानों और मोटर गैरेज में बच्चों से बाल मजदूरी करवाने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. जिसके बाद इसकी जानकारी बेला थाना पुलिस को बचपन बचाओ आंदोलन ने दी. वहीं, थाना अध्यक्ष ने क्षेत्र से बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाने के लिए जिले के एसपी मनोज कुमार तिवारी व डीएसपी सह नोडल विशेष किशोर पुलिस इकाई अधिकारी मो नजीब अनवर से अनुरोध किया.
संयुक्त कार्रवाई में आठ बच्चे मुक्त: एसपी मनोज कुमार तिवारी से निर्देश मिलने के बाद डीएसपी मो नजीब अनवर के निर्देश पर बेला थाना क्षेत्र में बाल श्रम के खिलाफ बड़ी कारवाई गई. संयुक्त टीम में शामिल बेला थाना के बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार, बचपन बचाओ आंदोलन के केंद्रीय वरिष्ठ योजना समन्वयक राकेश कुमार, सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी मुकुंद कुमार चौधरी, शिव शंकर ठाकुर व बेला थाना की पुलिस बाल शामिल थी.