सिरोही:जिले के अनादरा थाना क्षेत्र के डबानी के पास कांडला हाइवे पर शुक्रवार सुबह 5.30 बजे प्लास्टिक रोल से भरे ट्रक का टायर फटने से उसमें आग लग गई. आग लगने से उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
थानाधिकारी हिंगलाजदान चारण ने बताया कि शुक्रवार सुबह गांधीधाम से हिमाचल प्रदेश जा रहे एक ट्रक का टायर डबानी के पास फट गया, जिससे उसमें आग लग गई. आग की लपटें काफी तेजी से उठने लगी, तब ड्राइवर ने ट्रक को सड़क किनारे लाकर खड़ा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पानी के टैंकरों की सहायता से आग पर काबू पाया. हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. आग लगने से ट्रक में भरा सामान जल गया.